भिलाई में घूम रहीं बंजारा महिलाएं, वश में करके पीतल थामकर सोना उड़ा लेती हैं, इस जिले से इनके सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा, सचेत रहें

दुर्ग . Froud womens in cg पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का खुलासा किया है, जो पीतल को सोना बताकर ज्वेलर्स से ठगी करता था। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो सभी इलाहाबाद के रहने वाले और एक ही परिवार के हैं। आरोपियों के कब्जे से 140 ग्राम सोने के गहने, 3 किलो चांदी के आभूषण, 94 हजार रुपये नकद और एक मारुति बालेनो कार (कीमत करीब 6 लाख रुपये) बरामद की गई है।

बरामद संपत्ति की कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये है। घटना 28 अप्रैल 2025 को सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोल बाजार स्थित हिम्मत लाल ज्वेलर्स में दो महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने नकली सोने को असली बताकर 42.3 ग्राम असली सोना (कीमत 4.55 लाख रुपये) और 13,572 रुपये नकद ले लिए। ज्वेलर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Froud womens in cg पुलिस की त्वरित कार्रवाई

आईजी संजीव शुक्ला और एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सिटी कोतवाली और एसीसीयू (साइबर सेल) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल के तकनीकी इनपुट के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। पुलिस टीम ने राजनांदगांव, कारधा और महाराष्ट्र के भंडारा जिले की सकोली पुलिस के सहयोग से आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा।

आरोपियों ने कबूली अन्य वारदातें

 पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर और राजनांदगांव में भी ठगी की वारदातें कबूल कीं। रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 28 अप्रैल को माँ बंजारी ज्वेलर्स और राजनांदगांव के सिटी कोतवाली क्षेत्र में 29 अप्रैल को मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। Froud womens in cg पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और वारदातों की जानकारी जुटा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1.प्रदीप सोनी (21 वर्ष, सुल्तानपुर, इलाहाबाद)

2.मालती सोनी (52 वर्ष, नैनी, इलाहाबाद)

3.पूनम सोनी (36 वर्ष, इलाहाबाद)

4.राहुल सोनी उर्फ मनीष (22 वर्ष, शांतिपुरम, इलाहाबाद)

5.श्याम सोनी (35 वर्ष, इलाहाबाद)

आप भी रहें सचेत

पुलिस टीम की सराहनाइस सनसनीखेज खुलासे के लिए आईजी और एसएसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण व एसीसीयू) अनुज कुमार, अक्षय साबद्रा (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली, प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक अजहरुद्दीन, थाना प्रभारी विवेक पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल