बलौदाबाजार हिंसा केस, जेल में बंद MLA देवेंद्र यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन की तैयारी में डॉक्टर्स

बलौदाबाजार हिंसा केस, जेल में बंद विधायक देवेंद्र की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन की तैयारी में डॉक्टर्स

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले (Baloda bazar violence case) में जेल में बंद भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra yadav)की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें उपचार के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दाउ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (DKS) में भर्ती विधायक के ऑपरेशन की तैयारी चल रही है। पिछले पांच दिनों से वे यहां भर्ती है।

Read more: छत्तीसगढ़ में थाने के अंदर TI ने नायब तहसीलदार को पीटा, SP ने माना पुलिस से गलती हुई पर केस नहीं हुआ रफा-दफा

पेट की किसी समस्या से जूझ रहे विधायक
बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त 2024 से गिरफ्तार कांग्रेस विधायक पेट की किसी समस्या से जूझ रहे हैं। वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे। मिली जानकारी के अनुसार मांसपेशी से जुड़ी बीमारी का उपचार डीकेएस अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स कर रहे हैं। इससे पहले उनके मेडिकल फिटनेस के लिए उन्हें अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। जहां सारी जांच की गई। मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद उनका डीकेएस में ऑपरेशन होगा।

भीड़ को उकसाने का आरोप
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए। हालांकि पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी।

Related posts

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला