बदमाशों पर सख्ती से करे कारवाई, दुर्ग पुलिस का जोर विजिबल पुलिसिंग पर हो- डीजीपी

दुर्ग. पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने दुर्ग जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिकारियों से कहा कि गुंडे बदमाशों की लिस्ट बनाए और उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सक्ती से कार्रवाई करें। दुर्ग पुलिस का जोर विजिबल पुलिसिंग पर होना चाहिए, जिससे अपराधियों में पुलिस का भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास होना चाहिए।

शुक्रवार को कंट्रोल रूम सेक्टर-6 भिलाई नगर में आयोजित जिला अपराध समीक्षा बैठक दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये और कहा कि सट्टा, जुआ, अवैध शराब पर छापामार कार्यवाही करें। महिला विरूद्ध अपराधों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करें। अपराधों को रोकने सख्त कार्यवाही के लिये एक्शन प्लान बनाए और अपराधियों पर सख्त और त्वरित कार्यवाही करें, जिससे आमजन को पुलिसिंग होती हुई दिखायी दे।

दुर्ग जिले में अपराध नहीं बढ़े

डीजीपी ने दुर्ग पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पिछले 11 माह में कई बड़े मामले सफलतापूर्वक सुलझाये हैं एवं लगभग सभी अपराधी पकड़े गये हैं। अवैध कारोबारियों पर नकेल करने में सफल रहे। ऐसे कारोबारियों पर कार्यवाही की है। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक राजेश अग्रवाल,सिटी एसपी रोहित झा एवं दुर्ग जिले के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थिति रहे।

वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों पर रखे नजर

डीजीपी ने कहा कि यातायात पुलिस को निर्देश दिये कि वाहन चेकिंग के दौरान गुण्डे-बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर भी नजर रखें एवं कार्यवाही करें। कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि आमजन एवं पुलिस के बीच लगातार संवाद स्थापित होते रहना चाहिये। इसके लिये फ्रेण्ड्स ऑफ पुलिस बनाकर अच्छे लोगों को पुलिस से जोड़कर अपराधों की रोकथाम में मदद मिल सकती है।

Related posts

गरियाबंद में अश्लील डांस, डांसरों पर पैसे उड़ाने वाले SDM पद से हटाए गए

छत्तीसगढ़ में किसान ने पीया कीटनाशक, धान बेचने टोकन नहीं कटने से था परेशान

Coal levy scam: ED ने सौम्या और निखिल की 2.66 करोड़ की संपत्ति कुर्क की