दिन दहाड़े वारदात: आटो चालक को चाकू की नोक पर किया अगवा, मारपीट कर आटो समेत 4 हजार लूटा

– मोहन नगर थाना के करीब हुई घटना

CG Prime News@भिलाई. कैप-1 तीन दर्शन मंदिर कर्मा भावन निवासी आटो चालक मूलचंद साव (45 वर्ष) के साथ लूट हो गई। आरोपी ने पहले चाकू के नोक पर अगवा किया। फिर फटेहाल तक पीटा और 4 हजार नकद व आटो लूट लिया। शिकायत पर मोहन नगर पुलिस जांच कर रही है।

थाना मोहन नगर में प्रार्थी मूलचंद साव ने शिकायत की है कि 24 मई सुबह 9.30 बजे आटो सवार लेकर मोहन नगर ग्रीन चौक पहुंचा। सवारी उतारने के बाद वापस घर आ रहा था। उसी समय आरोपी कपनू ने उसे चाकू की नोक उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे की मांगने लगा। जब वह मना किया तो उसे पकड़कर अंग्रेजी शराब दुकान ले गया। जहां उसका पैसा लूटा और शराब खरीदा। फिर उसे लेकर उसी की गांडी में शराब सेवन किया। छोडऩे के लिए मिन्नते करने लगा। तब कपनू ने उसकी जमकर धुनाई की। जब बेहोश हो गया। उसकी आटो और 4 हजार रुपए नकद लेकर भाग गया। लहुलुहान जमीन पर पड़ा था। लोगों ने 108 की मदत से उसे अस्पताल पहुंचाया। मामले में मोहन नगर पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS और तीन थानेदारों को मिलेगा पदक