Home » Archives for CG Prime News » Page 83
Author

CG Prime News

रायपुर। Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिले के एसपी ने रक्षित केंद्र और विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में 2 उप निरीक्षक और 25 सहायक उप निरीक्षकों का नाम शामिल है।

अयोध्या . Ram Mandir Ayodhya: दीपावली का त्यौहार बेहद ही नज़दीक हैं। इस पर्व को लेकर हर घर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बात अगर मंदिरों की जाए तो वहां भी तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। इसी कड़ी में प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आठवें दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। Ram Mandir Ayodhya पूरी अयोध्या नगरी को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।

इस बार राम की पैड़ी पर 25 लाख दीपक जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की योजना है। खास बात यह है कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद पहली बार बालक राम के मंदिर को सजाया और संवारा जा रहा है। Ram Mandir Ayodhya प्रभु श्री राम के मंदिर में विराजमान होने के बाद यह दीपावली ऐतिहासिक और बेहद खास होने वाली है। राम मंदिर ट्रस्ट भी इस विशेष दीपावली के आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है।

राम मंदिर परिसर की विशेष सजावट

राम मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया जाएगा. दो दिनों तक पूरे परिसर में एक लाख दीपक जलाए जाएंगे, जिससे यह नजारा अद्वितीय होगा. राम मंदिर में जाने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। Ram Mandir Ayodhya वीआईपी गेट नंबर 11, बिरला धर्मशाला के सामने मुख्य द्वार, गेट नंबर 3 और गेट नंबर 2 को फूलों से सजाया जाएगा। यह सजावट श्रद्धालुओं के लिए एक अलौकिक अनुभव प्रस्तुत करेगी।

500 साल बाद ऐतिहासिक दीपावली

धार्मिक मान्यता है कि जब प्रभु श्री राम ने लंका विजय के बाद 14 वर्षों के वनवास से अयोध्या वापसी की थी, तो अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था। अब 500 वर्षों बाद, जब प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। Ram Mandir Ayodhya यह दीपावली उसी ऐतिहासिक क्षण की पुनरावृत्ति के रूप में मानी जा रही है। रामलला के विराजित होने के बाद यह पहली दीपावली होने के कारण विशेष रूप से भव्य और अविस्मरणीय होगी।

दीपोत्सव की तैयारी और उत्सव का उल्लास

Ram Mandir Ayodhya श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में प्रतिदिन उल्लासपूर्वक दीपावली मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की, जिसने अयोध्या को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। अयोध्या अब उत्सवों और आध्यात्मिकता की नगरी बन गई है और इस बार की दीपावली को विशेष रूप से भव्य तरीके से मनाने की योजना है।

विद्युत और फूलों से सजेगा राम मंदिर परिसर

दीपावली के अवसर पर राम जन्मभूमि परिसर को विविध प्रकार की लाइटिंग और रंगोली से सजाया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा रामलला के आसपास के क्षेत्रों में एक लाख दीप जलाकर विशेष साज-सज्जा की जाएगी। रंगोली पूरे परिसर को एक नया आकर्षक रूप देगी, और फूलों से सजे भव्य तोरण द्वार श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे। Ram Mandir Ayodhya यह दीपावली रामलला के नए मंदिर में विराजमान होने के बाद आने वाले भक्तों के लिए एक अभूतपूर्व और स्वर्णिम अनुभव होगा।

दुर्ग। Raid in OYO hotel दुर्ग जिले के धमधा नगर पंचायत इलाके दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर OYO होटल में धमधा पुलिस की टीम ने दबिश दी है, वहीं मौके से पकड़े गए 6 प्रेमी जोड़ों को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही होटल के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।

Raid in OYO hotel

बताया जा रहा है कि नगर पंचायत ने होटल संचालन के लिए अनुमति दी थी, Raid in OYO hotel लेकिन अंदर मामला कुछ और ही चल रहा था, आमजनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल में छापा मारते हुए 6 प्रेमी जोड़ो को पकड़ा जिन्हे समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Raid in OYO hotel आपराधिक धंधे में अंकुश क्यों नहीं

वहीं नगर पंचायत के ऊपर इस मामले पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कैसे इस होटल और लॉज के लिए अनुमति दी गई, इस प्रकार के आपराधिक धंधे में अंकुश क्यों नहीं लगा और आमजनों की शिकायत में आज तक इसे बंद क्यों नहीं किया गया। Raid in OYO hotel अब देखना होगा कि नगरीय प्रशासन द्वारा इस ओयों होटल को कब तक बंद किया जाएगा।

Raid in OYO hotel

बता दें कि धमधा के आस पास युवक युवतियों को प्रेम जाल का झांसा देकर OYO होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए जा रहे है। जिससे आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, वहीं इलाके की आम Raid in OYO hotel जनता को इससे परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

रायपुर . Minister OP Chaudhry राजधानी में छत्तीसगढ़ कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने आज मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी दो प्रमुख मांगें हैं। पहली, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की जाए और दूसरी, सरकार द्वारा उनके विभागों का स्पष्ट निर्धारण किया जाए। संघ के सदस्यों का कहना है कि Minister OP Chaudhry अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

Minister OP Chaudhry को दिया ज्ञापन

Minister OP Chaudhry फिलहाल सुबह से ही कंप्यूटर ऑपरेटर संघ धरने पर बैठा हुआ है और राज्य सरकार को लेकर नारेबाजी की जा रही है। स्पीच संघ के पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, वह आए दिन हड़ताल और प्रदर्शन करते रहेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी को इसके संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है। Minister OP Chaudhry बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटर संघ वेतन वृद्धि को लेकर कई वर्षों से मांग करता आ रहा है। जिसको पहले कांग्रेस सरकार ने और बाद में भाजपासरकार सरकार ने भी टाल दिया।

धमतरी। Teacher suspend जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शिक्षक को महज इसलिए निलंबित करवा दिया गया, क्योंकि उसका दोष इतना था कि उन्होंने प्रधान पाठक को शाला परिसर में गुड़ाखू घसने से मना किया। Teacher suspend बावजूद प्रधान पाठक नहीं माने तो शिक्षक ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिक्षक को ही निलंबित कर दिया गया।

Teacher suspend कोई कार्रवाई नहीं किया

पूरा मामला जिले के बरबांधा माध्यमिक शाला का है, जहां हनुमंत लाल सिन्हा 2015 से उस क्षेत्र में पदस्त थे, तब से प्रधान पाठक के साथ उनके तू तू मैं मैं होता रहता था। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि Teacher suspend रोजाना शाला परिसर में प्रधान पाठक के द्वारा गुड़ाखू घिसा जाता है और वहीं थूक देते थे। जिन्हे मना किया, लेकिन नहीं माने रोज के इन्हीं हरकतों को देखते हुए शिक्षा विभाग पहुंचकर शिकायत किया, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया गया।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Teacher suspend उल्टा मुझे ही इंग्लिश पढ़ाने नहीं आता करके निलंबित करवा दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर निलंबित शिक्षक हनुमंत लाल सिन्हा ने कलेक्टर से शिकायत किया है, यदि प्रधान पाठक पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो आगे सीएम जनदर्शन में जाकर शिकायत करने की बात कही है, बहरहाल कलेक्टर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

बिलासपुर. Froud with bilaspur lady यहां की एक महिला के साथ गिफ्ट पार्सल मिलने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने कस्टम डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर महिला के नाम से आए पार्सल में गैर कानूनी सामान मिलने के नाम पर डरा धमका कर उससे कई किश्तों में लाखों रुपए का चूना लगा दिया। Froud with bilaspur lady वहीं लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने अब पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Froud with bilaspur lady बैंक खाता नम्बर भेजा

मामला बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। Froud with bilaspur lady जहां बंधवापारा निवासी प्राची उपाध्याय को 26 सितंबर 2024 को अनजान मोबाइल नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कस्टम डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम से कोई गिफ्ट पार्सल आया है। महिला को लगा कि उसका कोई ऑनलाइन ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट पार्सल में आया होगा या किसी कंपनी से ऑफर पर मिलने वाला गिफ्ट पार्सल आया होगा। Froud with bilaspur lady स्कैमर्स ने पार्सल को छुड़ाने के लिए महिला को लिंक व बैंक खाता नम्बर भेजा और उनके झांसे में आकर महिला ने कुछ रुपए दिए गए लिंक से जाकर ट्रांसफर कर दिए।

ठगी की शिकायत दर्ज

अब स्कैमर्स महिला को पार्सल में गैर कानूनी सामान होने की बात कहकर पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी के नाम पर डराने लगे। इससे महिला डर गई। जिसका फायदा उठाते हुए जालसाजों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। Froud with bilaspur lady महिला ने डर में आकर कई किश्तों में 5 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन ब्लैकमेल करना बंद नहीं हुआ। आखिर में इससे परेशान होकर प्राची (पीड़िता) ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेता salman khan सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इस मामले में कुछ दिनों पहले अभिनेता salman khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि वह गैंगस्टर से मिलना चाहती हैं और उनके मंदिर में आकर पूजा भी करना चाहती हैं।

अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात की है और बताया है कि वह अगले महीने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली हैं। साथ ही वह गैंगस्टर को बैठ कर समझाएंगी कि यह सब salman khan की वजह से नहीं हुआ है और जब उनकी कोई गलती ही नहीं है, तो वो माफी भी क्यों मांगेंगे। चलिए आपको बताते हैं सोमी ने और क्या-क्या कहा है।

सोमी मांगेंगी सलमान की जगह माफी

दरअसल, एक्ट्रेस सोमी अली ने अब लॉरेंस बिश्नोई और salman khan के मुद्दे पर बातचीत की है। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा है कि सलमान को कभी भी यह नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय में काले हिरण की पूजा की जाती है, इसलिए उनके पास माफी मांगने की कोई वजह नहीं है। उनकी तरफ से मैं माफी मांग लूंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि अब सलमान से उनका कोई लेना देना नहीं है, दोनों की आखिर बात साल 2012 में हुई थी।

नहीं चाहती किसी की भी हत्या हो

इसके आगे अपनी बात को रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो, इससे मेरा कोई फायदा नहीं है और न ही मुझे पब्लिसिटी चाहिए, लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो। मैं वायलेंस के खिलाफ हूं। सोमी ने यह भी बताया कि मैं नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी।

बैठकर गैंगस्टर को समझाएंगी एक्ट्रेस

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में वह लॉरेंस बिश्नोई को बैठ कर समझाएंगी, क्योंकि जब यह सब हुआ था तो वो बच्चे थे। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि मैं भी कई बार सलमान के साथ हंटिंग पर गई हूं और जहां शिकार किया गया, वो जगह 80 एकड़ में फैली हुई है, तो क्या सिर्फ salman khan ही वहां शिकार करने गए और कोई नहीं जाता होगा, लेकिन निशाना सिर्फ सलमान को बनाया जा रहा है, क्योंकि वे एक स्टार हैं।

रायपुर। Cg rajyotsav राज्य सरकार ने 4 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस की तैयारी तेज कर दी है। इस बार राज्योत्सव 4 से 6 नवबर तक चलेगा। समारोह को भव्य बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कवायद की जा रही है। राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुलाने की तैयारी है। वहीं समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने के संकेत मिले हैं। हालांकि इनका  कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

दिवाली की वजह से इस बार राज्योत्सव 1 नवबर की जगह 4 नवंबर से शुरू होगा। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिलों में एक दिवसीय राज्योत्सव 5 नवबर को बनाया जाएगा। इसके अलावा बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर पुरखौती मुक्तांगन में आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने की तैयारी है।

Cg rajyotsav जानिए क्या है खास?

राज्योत्सव की तिथि को लेकर संशय समाप्त हो गया है। प्रदेश में राज्योत्सव 4 से 6 नवम्बर के बीच होगा। राज्य स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 4 नवम्बर को नवा रायपुर में होगा। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में 5 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन होगा। 

राज्योत्सव की तिथि में बदलाव

इस बार दीपावली त्योहार की वजह से राज्योत्सव की तिथि को लेकर पेंच फंस गया है। इसे लेकर अधिकारियों के स्तर पर एक दौर का मंथन भी हो गया है। त्योहार के मद्देनजर इसकी तिथि आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। चर्चा है कि इस बार राज्योत्सव 4 नवम्बर से शुरू हो सकता है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में होगा। 

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के पूर्व कांग्रेस नेता के छोटे भाई शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा निवासी उपसरपंच को 19 अक्टूबर को नकाबपोश 2 युवकों ने पिस्टल से 2 गोली मार दी थी। उपसरपंच अपने खेत से टमाटर की फसल देखकर लौट रहे थे। एक गोली उनके पेट के आरपार निकल गई थी, जबकि दूसरी गोली हाथ को छूकर निकली थी। उनका इलाज रायपुर में चल रहा है। इधर पुलिस वारदात के 24 घंटे के भीतर ही गोली चलाने वाले 2 मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 आगे भाई भी शामिल हैं। जमीन विवाद पर आरोपियों ने उपसरपंच को गोली मारी थी।

मामले का खुलासा बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर रमन ने जिला पुलिस मुख्यालय में सोमवार को किया। उन्होंने बताया कि उपसरपंच व एक आरोपी के बीच पुराना जमीन विवाद था। इसी रंजिश वश उसने रेकी करने के बाद 19 अक्टूबर की शाम अपने एक साथी के साथ उन्हें गोली मार दी थी।

आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा निवासी सुकेश यादव पिता जंगी राम यादव 22 वर्ष, ग्राम गिरजापुर निवासी संतोष पैंकरा उर्फ बोखा पिता स्व. भदेश्वर 25 वर्ष व उसका सगा बड़ा भाई विश्वनाथ पैंकरा 28 वर्ष तथा झारखंड के डाल्टनगंज सिंचाई कॉलोनी निवासी अश्विनी चौबे पिता सत्यनारायण चौबे 28 वर्ष शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 4 खाली कारतूस, 1 मैग्जीन, 2 जिंदा कारतूस, 2 बाइक व एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने चारों को धारा 109, 3(5) बीएनएस तथा 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत सोमवार की शाम जेल भेज दिया है।

भिलाई . साइंस कॉलेज दुर्ग में संचालित इग्नू सेंटर ने सोमवार को स्थापना के 30 साल पूरे कर लिए हैं। 1987 में राष्ट्रीय इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से साइंस कॉलेज में अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई थी। इस सेंटर द्वारा आज तारीख तक 30 हजार विद्यार्थियों को पढ़ाया जा चुका है। दुर्ग इग्नू सेंटर से अब विद्यार्थियों को काउंसलिंग की सुविधा दिल्ली मुख्यालय से मिल सकेगी।

ऑफलाइन भी दुर्ग इग्नू में

हर विषय के लिए विद्यार्थियों को डाउट क्लीयर सेशन ऑनलाइन कराए जाएंगे।  इग्नू की ओर से हर विषय के सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साल २०२० में आए कोविड के बाद से इग्नू में डाउट क्लीयर सेशन ऑफलाइन के तौर पर काफी समय से बंद रहे। दुर्ग इग्नू सेंटर से भी काउंसलर्स को हटा दिया गया था। यह पूरी व्यवस्था अब पटरी पर जल्द लौटने जा रही है। अभी विद्यार्थी ऑनलाइन सेशन के जरिए विषय को लेकर अपने डाउट क्लीयर करेंगे। इसके बाद आने वाले दिनों में यह कक्षाएं ऑफलाइन भी दुर्ग इग्नू में लगेंगी।

ऑनलाइन आवेदन 27 तक

दुर्ग इग्नू में अभी एमए, एमकॉम, बीलिब, एमलिब, पीजीसीजीआई, पीजीडीडीएम, बीसीए, एमसीए, एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू के साथ विभिन्न कोर्स में 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है। इसके अलावा इस अध्ययन केन्द्र में एमबीए के 25 से अधिक बैच निकल चुके है। इनमें अधिकांश विद्यार्थियों में भिलाई इस्पात संयंत्र और अन्य औद्योगिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी शामिल है।

भिलाई . आईआईटी भिलाई इस साल अपना तीसरा और चौथा दीक्षांत समारोह एक साथ 26 अक्टूबर को कर रहा है। इसमें इस साल उपाधियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 396 होगी। यह दो बैच 2023 और 2024 के छात्र हैं। इनमें से 2024 बैच के विद्यार्थी तो कैंपस में मौजूद है, लेकिन 2023 बैच के विद्यार्थी पास आउट होकर अपने-अपने कॅरियर की ओर बढ़ गए हैं।

अब इन सभी 2023 बैच के बीटेक, बीटेक ऑनर्स, एमटेक, एमएससी और पीएचडी स्कॉलर्स को दीक्षांत के लिए बुलावा आंमत्रण भेजा गया है। वैसे तो दीक्षांत समारोह 26 अक्टूबर को सुबह से ही शुरू हो जाएगा, लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर तक आईआईटी कैंपस पहुंच सकती है।

कब पहुंचेगी राष्ट्रपति

एक दिन पहले एनआईटी रायपुर में 25 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत में राष्ट्रपति का समय 3.30 बजे है। कुछ ऐसा ही शेड्यूल आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में भी होने की संभावना है। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है। इस दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। 

डिजिटल फॉर्मेट में मिलेगी उपाधि

आईआईटी ने दीक्षांत समारोह के जरिए डिजिटल इंडिया मुहिम को प्रमोट करते हुए शानदार पहल की शुरुआत की है। इसके तहत दीक्षांत में शामिल विद्यार्थियों को उनकी उपाधि पेन ड्राइव में दी जाएगी। यानी उनका सर्टिफिकेट डिजिटल फार्मेट में होगा। समारोह में एक हार्डकॉपी भी दी जाएगी, लेकिन ओरिजनल सर्टिफिकेट डिजिटल फार्मेट में ही रहेगा। उनके सर्टिफिकेट डिजी लॉकर में भी सुरक्षित होंगे।

यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण

आईआईटी के दीक्षांत समारोह को यूट्यूब के माध्यम से लाइव देख पाएंगे। समारोह का प्रसारण यूट्यूब के साथ आईआईटी की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश के आम शहरी भी इस दीक्षांत समारोह के साक्षी बनेंगे, वहीं विद्यार्थियों के जो परिजन इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, उनको भी अपने होनहार को उपाधि लेते हुए देखने का गौरव मिलेगा। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आईआईटी वेबसाइट के स्ट्रीमिंग बटन पर क्लिक करना होगा। समारोह के कुछ दिन पहले इसका सेटअप तैयार किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में 396 विद्यार्थियों व पीएचडी स्कॉलर्स को डिग्रियां मिलनी है। साल 2023 बैच के विद्यार्थियों को दीक्षांत का निमंत्रण भेज दिया गया है।
प्रो. राजीव प्रकाश, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई

भिलाई/राजनांदगांव . छत्तीसगढ़ स्टेट किकेट संघ की अंडर-19 एलीट ग्रुप अंतर जिला प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच दिग्विजय स्टेडियम रंजनगांव में रायपुर और बीसीए के बीच खेला गया। रायपुर ने यह मैच 8 विकेट से जीता और फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाजी करते हुए बीसीए ने 127 रन बनाए। आयुष नामदेव ने 67 रन बनाए।

गेंदबाज रायपुर के गुरजोत सिंह ने तीन विकेट लिए। शिवम सिंह एवं जयप्रकाश पांडे ने दो.दो विकेट चटकाए। बल्लेबाजी करने उतरे रायपुर  ने दो विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया। युवराज विश्वकर्मा नॉट आउट 85 रनों के साथ वापस लौटे। हेमांश नॉट आउट 25 रन पर रहे। गेंदबाज बीसीए दिवाकर एवं आयुष ने एक.एक विकेट लिया।इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच धमतरी क्रिकेट ग्राउंड में बिलासपुर व राजनांदगांव के बीच खेला गया।

उत्कृष्ट तिवारी ने चार विकेट लिए

बिलासपुर ने यह मैच 75 रन से जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाज बिलासपुर 8 विकेट पर 292 रन बनाकर लौटी। टीम के अनुजचंद्रा ने 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ऋषभ शर्मा ने 64 रन बनाए वहीं गेंदबाज राजनांदगांव के युक्तिज्ञ, संयम, तीरथ राठौर एवं कृष्णम ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाज राजनांदगांव के 7 विकेट पर 217 रन रहे। टीम कप्तान बी बालाजी राव ने 77 रन जोडक़र दिए। उपेंद्र मरकाम ने 29 रन बनाए। बिलासपुर के उत्कृष्ट तिवारी ने चार विकेट लिए। फाइनल मैच रायपुर और बिलासपुर के बीच 22 अक्टूबर को राजनांदगांव में खेला जाएगा।

दूसरा मैच धमतरी क्रिकेट ग्राउंड में

इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच धमतरी क्रिकेट ग्राउंड में बिलासपुर व राजनांदगांव के बीच खेला गया। बिलासपुर ने यह मैच 75 रन से जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाज बिलासपुर ८ विकेट पर 292 रन बनाकर लौटी। टीम के अनुजचंद्रा ने 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ऋषभ शर्मा ने 64 रन बनाए वहीं गेंदबाज राजनांदगांव के युक्तिज्ञ, संयम, तीरथ राठौर एवं कृष्णम ने दो-दो विकेट लिए।

बल्लेबाज राजनांदगांव के 7 विकेट पर 217 रन रहे। टीम कप्तान बी बालाजी राव ने 77 रन जोडक़र दिए। उपेंद्र मरकाम ने 29 रन बनाए। बिलासपुर के उत्कृष्ट तिवारी ने चार विकेट लिए। फाइनल मैच रायपुर और बिलासपुर के बीच 22 अक्टूबर को राजनांदगांव में खेला जाएगा।