Home » Archives for cgprimenews.com » Page 151
Author

cgprimenews.com

भिलाई. छत्तीसगढ़ सरकार ने आयोग, निगम, मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में रायपुर संभाग से 14, बस्तर से 6, सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग से संभाग से 4-4 नेता और विधायकों के नामों पर मुहर लगी है। दुर्ग संभाग में जिन चार लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है उसमें पहला नाम दुर्ग विधायक अरूण वोरा का है। वोरा को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन का चेयरमेन बनाया गया है। वहीं पूर्व महापौर नीता लोधी को अंत्याव्यवसायी सहकारी, वित्तीय एवं विकास निगम का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है।

दुर्ग के धनेश को एससी वर्ग से अंत्याव्यवसायी सहकारी, वित्तीय एवं विकास निगम का प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा महेश चंद्रवंशी को राज्य बैकवर्ड क्लास कमीशन का सदस्य बनाया गया है। सूची में सबसे बड़ा नाम पूर्व महापौर रायपुर किरणमयी नायक का है। उन्हें राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

जुआ खेलने वाले की पत्नी को कोरोना पॉजिटीव होने से थाना में माचा हड़कंप

cgprimenews.com@भिलाई. अब तक जुए के फड़ में रेड डालने से पहले पुलिस जुआरियों की सुरक्षा को लेकर डरी सहमी रहती थी कि कहीं कोई भागते समय जुआरी दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए, लेकिन अब हालत यह हो गई है कि पुलिस को खुद की चिंता सताने लगी है. ताजा मामला भिलाई-3 थाने का है, जहां पुलिस ने रेड मारकर बड़ी रकम जप्त किया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह रकम जुआ खिलाने वाले की कोरोना पॉजिटिव हो चुकी पत्नी के हाथों से होकर गुजरी है तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में सभी पुलिस कर्मियों की कोबिड-19 टेस्ट कराया गया है. बल्कि खुद को 14 दिन के लिए कोरेंटाइन कर लिया है. कुछ पुलिस कर्मियों का यहां तक कहना है कि कोरोना संक्रमण खत्म होने तक अगर उन्हें जुए की फड़ में रेड मरनी पड़ी तो वह जुए की रकम को हाथ नहीं लगाएंगे. वही टीआई ने यह तक कह रहे हैं कि वह तो कोरोना के बाद से जुए की रकम जुआरियों से ही गिनवाते है.
भिलाई-3 टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि थाना को सैनिटाइज कराया गया. साथ जुआ पकड़ने गई पूरी टीम का टेस्ट होगा. सभी कोरंटाइन में है. थाना स्टाफ को एक दूसरे से मिलने के लिए मना किया है. स्वयं की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सोशलडिस्टेसिंग बनाकर कार्य करने की हिदायत दी गई है.

जुआ की रकम 60 हजार 600 रुपए की पुलिस ने की थी गिनती
पुलिस जवान ने जुआरियों के कब्जे से 60 हजार 600 रुपए जब्त किए थे. इस बड़ी रकम की गिनती रेड मारने गई पुलिस स्टाफ ने की थी. गिनती करने वाले पुलिस जवानों में दहशत का माहौल है. सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
यह है मामला
12 जुलाई की शाम को भिलाई तीन थाना पुलिस ने चरोदा रेलवे कॉलोनी के एक खंडहर मकान में दबिश दी. जहां तीन फड़ बनाकर जुआरी जुआ खेल रहे थे. पुलिस जलाने ने घेराबंदी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. बाकि पांच जुआरी इधर -उधर हो गए थे. एएसपी शहर रोहित कुमार झा ने बताया कि जुआरियों को पकड़ा गया था. जिसमें एक जुआरी की पत्नी कॉरोना पॉजिटीव मिली. जुआ पकड़ने गई पुलिस जवानों का कोबिड -19 टेस्ट कराया जाएगा. सुरक्षा के द्रष्टिगत पूरे थाना को सैनिटाइज कराया गया है.

cgprimenews.com@भिलाई. अलग अलग थाना क्षेत्र की दो महिलाओं के अंधे कत्ल की गुत्थी आज तक अनसुलझी रही। रानीतराई में एक महिला के साथ आरोपियों ने बलात्कार किया। फिर उसकी हत्या कर दी। वहीं कुम्हारी में महिला की हत्या कर उसे जला दिया गया। आरोपियों को पकडऩा तो दूर पुलिस उन महिलाओं की शिनाख्त तक नहीं कर सकी। दोनों मामले की जांच की फाइल को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। पुराने मामले की जांच के दौरान ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने मर्ग फाइल को खोला। उसकी मामले की पुनह जांच शुरू कर दी।
वर्ष 2018 में रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरेन्दा की नर्सरी में पेड़ के नीचे एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली। थाना प्रभारी ने मामले में मर्ग कायम किया। इसके बाद जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिस महिला की लाश मिली आरोपियों ने पहले उसका बलात्कार किया। इसके बाद गला घोटकर घटना स्थल से फरार हो गए। पुलिस को इसकी सूचना मिली। मौके पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया। महिला का चेहरा स्पष्ट था। पुलिस ने मामले को सुलझने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। दो वर्ष से अनसुलझा पड़ा रहा। वहीं इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आजाद घूम रहे हैं।
हाथ में गोदने से लिखा था अंग्रेजी में रमशिला
दो वर्ष से पड़ी एक महिला के मर्डर मामले की फाइल में धूल जम गई थी। एएसपी लखन पटले ने पुराने फाइल की धूल को साफ करते हुए फिर से मर्डर मिस्ट्री के पन्नों को पलटना शुरू किया। उन्होंने फारेंसिंक टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्हें आश्र्चय तब हुआ जब महिला के फोटो को देखा तो महिला के हाथ में अंग्रेजी शब्दों ने रमशिला नाम लिखा हुआ है। हल्दी भी लगी थी। इससे पुलिस को संदेह है कि महिला बारात में शामिल होने के लिए आई हुई थी। उसका चेहरा स्पष्ट है। बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं होना आश्चर्यजनक है।
सोशल मीडिया में फोटो को किया वायरल
एएसपी पटने ने सीसीटीएनएस से करीब सवा सौ महिला गुमशुदगी की रिपोर्ट तैयार की, लेकिन महिला के नाम कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं है। उन्होंने पहले धमतरी बार्डर से लगे थाना के वाट्सऐप ग्रुप में फोटो वायरल किया। साथ ही बोरीद, सेमरा, कौधी और तरीघाट क्षेत्रों में फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कराया। बोरीद के कोटवार और ग्रामीणजन से पूछताछ की।
अर्धजली लाश की अब तक नहीं हुई शिनाख्त
अकोला में एक महिला की अर्धजली लाश मिली। पुलिस के मुताबिक महिला की किसी ने पहले हत्या की। इसके बाद साक्ष्य को छुपाने उसे जला दिया। पुलिस मर्ग कामय कर मामले को जांच में लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी अस्थि को थाना में रखवा दिया था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। जब मर्डर की मिस्ट्री नहीं सुलझा सकी तो उस फाइल को अनसुलझा छोड़ दिया।
अस्थि विर्सजन के बाद भूल गई पुलिस
सप्ताहभर से महिला की अस्थि थाना में पड़ी रही। पुलिस के सामने समस्या थी। पुलिस ने रायपुर निवासी उस परिवार से अस्थि विसर्जन कराने का आग्रह किया। पुलिस ने कहा कि उसकी बेटी तो मिल गई, लेकिन थाना में रखी अस्थि को विर्सन करा दो क्यों कि अंतिम संस्कार करना पुण्य कार्य है। दो दिन के बाद रायपुर निवासी परिजनों ने थाना में रखी अस्थि का नदी में विर्सजन कर दिया। उसके बाद पुलिस उस महिला की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

cgprimenews.com@भिलाई.  कबाडिय़ों के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से कबाडिय़ों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने दो कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर उसके अड्डे से 7 क्विंटल बीएसपी का सरिया जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ 41(1-4), 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई है। टीआई सुरेन्द्र उईके ने लोहा के संबंध में बीएसपी प्रबंधन को पत्रा लिया है।
खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरिया इकट्ठा कर रेलवे पटरी किनारे रखा गया है। तत्काल टीम को मौके पर भेजा। बीबीसी कॉलोनी पड्ठा बार के पीछे रहने वाले अनिल महानंद (24 वर्ष) और सुरडुम के दुजराम उर्फ नानू (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 720 किलो सारिया बरामद किया। दोनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
बीएसपी की दिवार फादकर करते हैं चोरी

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से लोहे की छड़ की चोरी करते है। वो रात में प्लांट की दिवार फांदकर अंदर घुसते हैं और अंदर से लोहे के छड़ को बाउंड्री से बाहर फेक देते हैं। बाहर खड़ा दूसरा व्यक्ति उसे इकट्ठा करता है। फिर उसे एक स्थान पर छिपा देते है|उसने चोरी का लोहा रायपुर के एक कबाड़ी को बेच देने की बात स्वीकार किया है।

cgprimenews.com@भिलाई. आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को नंदिनी क्षेत्र में एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया. मध्यप्रेदश की अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे. आबकारी विभाग का टीम ने दोनों के कब्जे से 12 पेटी शराब बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2),59(क), 36 आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की.
दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर आबकारी सहायक आयुक्त नोहर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में बुधवार को सुबह गश्त के दौरान ग्राम घटियाखुर्द नंदिनी में आरोपी मिश्रीलाल के कब्जे से 7 पेटी ( मात्रा 63 बल्क लीटर ) मध्य प्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की और आरोपीया गौरी बाई पारधी के कब्जे से 5 पेटी (मात्रा 45.0 बल्क लीटर) शराब जप्त की. पूछताछ मे बताया कि अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश से एक कोचिया लाकर देता है़ जिसकी बिक्री करना स्वीकार किया. आबकारी विभान ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की

इनका रहा सराहनीय योदगान

इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दीपक कुमार ठाकुर, स्वाति चौरसिया, नीलम स्वर्णकार, आबकारी मुख्य आरक्षक नेतराम राजपूत, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, जागेश्वर सिंह, रोशनलाल बंजारे, धनपत सिंह बघेल का विशेष योगदान रहा.

भिलाई. जामुल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खेदामारा में बुधवार को तालाब में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से बच्चे की बॉडी को निकाल लिया है। बच्चा मृत अवस्था में मिला। जामुल थाना टीआई सुरेश धु्रव ने बताया कि बच्चा अपने साथियों के साथ तालाब के पास खेलने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मर्ग कायम कर इस मामले में जांच की जा रही है।

cgprimenews.com@breaking.भिलाई. चरोदा रेलवे कॉलोनी के खंडहर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े एक युवक की पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला के पति को रविवार शाम को 10 जुआरियों के साथ भिलाई तीन पुलिस ने पकड़ा था. सभी को थाने लाकर कार्रवाई की. इसके बाद मुचलके पर छोड़ दिया गया था. जुआ एक्ट के आरोपी की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने का पता चलते ही साथी जुआरियों और भिलाई – 3 थाना स्टाफ में हड़कंप सी मच गई है.

बता दें कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र की एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. सोमवार को उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती करा गया है. महिला के पति समेत घर के सभी सदस्यों के कोरोना जांच के लिए सेम्पल ले लिया गया है. वहीं वार्ड को सैनिटाइज करने के बाद प्रशासन ने सील कर दिया है.

 10 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित महिला का पति रविवार को चरोदा रेलवे कॉलोनी के एक खंडहर मकान में तीन फड़ में जुआ खेलते भिलाई – 3 पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस ने कोरोना संक्रमित महिला के पति समेत 10 जुआरियों से 60 हजार 600 रूपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया. इस दौरान लगभग 2 घंटे तक संक्रमित महिला का पति अन्य आरोपियों के साथ थाने में मौजूद रहा. अब जब एक आरोपी के पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है तो पुलिस स्टाफ में संशय के साथ भय की स्थिति बन गई है. वहीं समूह में महिला के पति के साथ जुआ के अड्डे में मौजूद रहे लोगों में भी भय का माहौल बन पड़ा है.

फरार जुआरियों को ट्रेस कर पुलिस के लिए मुश्किल

पुलिस की जुआ के अड्डे पर छापेमारी में पकड़े गए 10 आरोपियों में से 4 चरोदा इलाके से बाहर के थे. घटना पर पुलिस रेट की सूचना पर कुछ लोग भाग गए थे. बड़ी बात यह है कि अब जब एक आरोपी की पत्नी कोरोना संक्रमित हुई है तो उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है.

cgpromenews.com@भिलाई. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। जिसके मुताबिक दुर्ग संभाग के पांच जिलों के 26 क्षेत्र कोविड के रेड जोन में रखे गए हैं। वहीं तीन क्षेत्र कोरोना के ऑरेंज जोन में शामिल हैं। दुर्ग संभाग में पिछले 24 घंटे में कोरेाना के 60 नए मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 26 मरीज राजनांदगांव, 25 दुर्ग जिला, बेमेतरा और कवर्धा में चार और एक मरीज बालोद जिला में संक्रमित मिला है। प्रदेश में 13 जुलाई को कोरोना के 184 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

दुर्ग संभाग ये क्षेत्र हैं कोविड रेड जोन में
दुर्ग जिला- धमधा, निकुम, पाटन, दुर्ग शहरी, भिलाई शहरी,
बेमेतरा जिला- बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला
राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव शहरी, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़, डोंगरगांव
बालोद जिला- बालोद, डौंडीलोहारा, डोंडी, गुण्डरदेही
कबीरधाम जिला- कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, पंडरिया

cgprimenews.com@भिलाई/दुर्ग. छह मंजिल की स्वीकृत लेकर नियमों को ताक पर रखकर सात मंजिला भवन बनाने वाले बोरसी के आनंद विहार फेस-3 के कॉलोनाइजर सुभाष कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। दुर्ग निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर निगम प्रशासन की ओर से कॉलोनी में मकान लेने वालों और निगम के साथ धोखाधड़ी के मामले में पद्मनाभपुर चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बता दें कि आंनद विहार कॉलोनी में मकान लेने वालों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ दुर्ग निगम प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर जिला और निगम प्रशासन की संयुक्त टीम ने जांच की थी। इसमें कॉलोनाइजर द्वारा छह की जगह सात मंजिला भवन बनाए जाने से साथ एग्रीमेंट के अनुसार सुविधाएं नहीं देने व गार्डन की जमीन पर भी निर्माण कर लेने की पुष्टि हुई थी। नियमों की अनदेखी के चलते यह सख्त कार्रवाई की गई है।

नियमों का किया उल्लंघन

कॉलोनाइजर द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम एवं अधिनियम 2013 की धारा 11, 12, 13 का उल्लंघन करना पाया गया। यह अपराध की धारा 420 भादवि और नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 292 सी, धारा 36 के तहत स्वीकृत अभिन्यास के विरुद्ध अपराध की श्रेणी में आता है। सोमवार को निगम कमिश्नर के निर्देश पर कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

cgprimenews.com@दुर्ग/राजनांदगांव. अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दलालों के भरोसे चलने और यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के नदारद रहने के चलते आम लोगों को हो रही परेशानी की शिकायतों के बाद कलेक्टर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सोमवार को कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर वर्मा को कार्यालय में कई स्तर पर गड़बड़ी दिखी। अनुपस्थित 6 अधिकारी-कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

आरटीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने कार्यालय में साफ-सफाई न देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्यालय भवन, शौचालय एवं कार्यालय के आस-पास सफाई अभियान चलाकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर को दिए। उन्होंने स्थापना एवं लेखा शाखा, सर्वर रूम, लाईसेंस नवीनीकरण, लर्निंग लाईसेंस, स्मॉट चिप रूम, बॉयोमेट्रिक, स्टोर रूम, नवीन पंजीयन कक्ष, कार एवं परिवहन यान पंजीयन कक्ष, कर शाखा का निरीक्षण किया।

इनको मिली सजा
कलेक्टर वर्मा ने कार्यालय में अनुपस्थित परिवहन सब इंसपेक्टर रघुवीर सिंह धु्रव, विष्णु धु्रव सहायक ग्रेड-1 अधीक्षक, सहायक ग्रेड-1 शिवलाल सिंह कंवर, सहायक ग्रेड-1 रामकुमार रात्रे, सहायक ग्रेड-3 लाल राजीव सिंह, सहायक ग्रेड-3 हरक राम नेताम का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से कटौती करने के निर्देश दिए।

ये भी रहे नदारद
कलेक्टर ने कार्यालय में स्थित चिप्स के दो कर्मचारी विजय भत्ते एवं जोगेन्द्र शर्मा को भी अनुपस्थित रहने के संबंध में पृथक से पत्र लिखने के आरटीओ अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यालय में सभी आवश्यक फाईल व्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए।

cgprimenew.com@भिलाई. छत्तीसगढ़ में चार मरीजों के शरीर में 51 दिन बाद भी कोरोना वायरस जिंदा मिला है। ये चारों पॉजिटिव मरीज बेमेतरा जिले के ग्राम सेमरिया में मिले हैं। इसमें दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 51 दिन बाद भी इन चारों मरीजों के शरीर में कोरोना वायरस सक्रिय देखकर स्वास्थ्य विभाग सकते में है। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए हैं।

19 मई को लिया गया था सैंपल
दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेमरिया के 5 और मुर्रा गांव में 2 मरीजों का सैंपल 19 मई को लिया था। इन सातों की कोविड जांच रिपोर्ट 9 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 10 जुलाई इनमें से छह लोगों का दोबारा सैंपल लिया जिसमें ग्राम सेमरिया के चार लोग 51 दिन बाद भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सात में एक व्यक्ति प्रवासी श्रमिक था जो हैदराबाद चला गया है। इसलिए उसका सैंपल नहीं लिया जा सका।

कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया
नवागढ़ बीएमओ डॉ. एलडी ठाकुर ने बताया कि 19 मई को श्रमिकों का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा था। जिनकी रिपोर्ट करीब 51 दिन बाद 9 जुलाई को पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। बेमेतरा जिले में 13 जुलाई को कोरोना के चार मरीज मिले हैं। ये चारों वही मरीज हैं जिनका सैंपल 51 दिन पहले यानी 19 मई को लिया गया था।

cgprimenew.com@भिलाई. नेहरू नगर पॉस इलाका में एक इनस्टीट्यूट की आड़ में नाबालिग लड़के-लड़कियों को नशे के गर्त में ढकेला जा रहा था. पुलिस को भनक लगी तो अचानक दबिश दी. जहां बेख़ौफ तेज म्यूजिक नाबालिग धुंआ उड़ा रहे थे. पुलिस ने बच्चों के पैरेट्स को बुलाकर समझाइश दी. वहीं संचालक को एमएम राहुल को गिरफ्तार कर लिया. नशे फ्लेवर और हुक्का पॉट जब्त किया. छत्तीसगढ़ निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की.
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि नेहरु नगर पूर्व कार्मशियल कॉम्प्लेक्स कैंडेंस इंस्टीट्यूट की आड़ में अवैध हुक्काबार का संचालन किया जा रहा था. सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक के साथ पेट्रोलिंग पार्टी भेजा गया. कैफे फेड (फूड फार एनी टमी) के संचालक एमएम राहुल (27 वर्ष) ने नाबालिग लड़के-लड़कियों को नशे के फ्लेवर में हुक्का पिलाते हुए पकड़ लिया. सोमवार को एक कैफे में दबिश दी। जहां नाबालिग लड़के- लड़कियां कैफे में हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने हुक्काबार संचालक एमएम राहुल को गिरफ्तार कर लिया। कैफे से हुक्का की पाइप, विभिन्न तम्बाकू फ्लेवर और चार हुक्का पॉट को जब्त किया है। के खिलाफ धारा 269,270, 8,11 छत्तीसगढ़ धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।