मामला और शिकायत
थाना तुमला क्षेत्र में 06.12.2025 को एक 35 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी सौरभ कुमार, जो वर्तमान में जिला जशपुर में सहायक पोस्ट मास्टर के रूप में कार्यरत है, ने वर्ष 2024 में उसकी जान-पहचान होने के बाद शादी का झांसा देकर 14.01.2025 से उसे अपने किराए के घर में शारीरिक रूप से शोषित किया। आरोपी ने प्रार्थिया को नौकरी छोड़ने पर ही शादी करने की बात कही और इसके बाद भी लगातार दुर्व्यवहार और गाली गलौच करता रहा।
पुलिस कार्रवाई
महिला संबंधी अपराध होने के कारण थाना तुमला पुलिस ने तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरभ कुमार के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64(2)(M) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, आरक्षक बसंत खुटिया, सोनू सिंह, हीरालाल यादव और महिला आरक्षक बीरजिनिया टोप्पो ने मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की विवेचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आरोपी की गिरफ्तारी और न्यायिक रिमांड
पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।