बिहार में सम्राट के गृहमंत्री बनते ही एक्शन मोड पर पुलिस, मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर

बिहार में सम्राट के गृहमंत्री बनते ही एक्शन मोड पर पुलिस, मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर

CG Prime News@दिल्ली. Police encounter murder accused in Bihar बिहार में सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही वहां की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने मर्डर के आरोपी कुख्यात बदमाश का एनकाउंटर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात बेगूसराय में एसटीएफ और जिला पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर हुआ। इसमें एक कुख्यात बदमाश घायल हो गया है। उस पर सरपंच के बेटे के मर्डर का आरोप है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के आसपास की है।

बिहार में सम्राट के गृहमंत्री बनते ही एक्शन मोड पर पुलिस, मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर

भारी मात्रा में हथियार और कैश मिला

घायल बदमाश तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले राजकिशोर राय का बेटा शिवदत्त राय (27) है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कैश भी बरामद किया है। घायल का इलाज बेगूसराय के सिविल हॉस्पिटल में पुलिस हिरासत में चल रहा है। पुलिस उसकी हालत के बारे में अभी कुछ नहीं बता रही है।

सम्राट चौधरी बोले-बिहार से अपराधियों को जाना होगा

शनिवार को BJP ऑफिस पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमेशा सुशासन होगा। बिहार के सुशासन ने यहां हमेशा अराजकता को समाप्त किया है। बिहार अपराधियों के लिए नहीं है। यहां से अपराधियों को बाहर जाना होगा। एनकाउंटर को लेकर बताया गया कि एसटीएफ को इनपुट मिला था कि फरार बदमाश शिवदत्त राय साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर के आसपास हथियार खरीदने आया है। इनपुट मिलते ही एसटीएफ की टीम वहां पहुंच गई। जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई।

DGP ने दिए नए निर्देश

बिहार में सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट ऐक्शन में है। संगठित अपराध को लेकर डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को नजरिया बदलने का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि संगठित अपराध का मतलब सिर्फ बड़ी आपराधिक घटनाएं नहीं। या सिर्फ वैसी घटनाएं नहीं जिसमें बड़ा गिरोह शामिल हो। संगठित अपराध की श्रेणी में वैसी वारदात को भी शामिल किया गया हैं जिन्हें अब तक छोटी घटनाएं मानकर पुलिस हल्के में ले रही थी।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा