पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को टिकट मिलते ही समर्थकों का उमड़ा हुजूम, खुर्सीपार गेट से सेक्टर एरिया में गर्मजोशी से स्वागत

भिलाई में कमल खिलाने व शिक्षाधानी की पहचान वापस दिलाने सभी से किया आह्वान

CG Prime News@ भिलाई. प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय को भिलाई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर सोमवार को भिलाई आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उत्साह से परिपूर्ण कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर उनका अभिनंदन किया। साथ ही भिलाइनगर विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः विकास का कमल खिलाने का संकल्प लिया। प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए उत्साहवर्धन किया।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 64 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की, जिसमें भिलाई नगर से पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया गया। प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात प्रेम प्रकाश पाण्डेय भिलाई पहुंचे। उनके आगमन पर आमजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा खुर्सीपार गेट, संगम चौक, जोन -3 तेलघानी नाका, श्रीराम चौक, गुरूद्वारा चौक, विश्वनाथ होटल, बीएसएनएल सेक्टर -2 चौक, सेक्टर -4 चौक, 7 मिलियन चौक, बेरोजगार चौक (सिविक सेंटर, ग्लोब चौक, स्टील क्लब चौक सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया। प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए उत्साहवर्धन किया और भिलाई में कमल खिलाने एवं शिक्षाधानी की पहचान वापस दिलाने सभी से आह्वान किया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश