दुर्ग के महिला थाने में पहली बार पुरुष काउंसलर की नियुक्ति, पारिवारिक विवाद सुलझाने की नई पहल

दुर्ग महिला थाना—पहली बार पुरुष काउंसलर की तैनाती।

महिला थाने में पुरुषों के लिए परामर्श सेवा की शुरुआत

दुर्ग। बढ़ते पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए दुर्ग पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सेक्टर 6 स्थित महिला थाने में पहली बार पुरुष काउंसलर की नियुक्ति की गई है। पहले यहां केवल महिला काउंसलर तैनात थीं, लेकिन मामलों की संख्या बढ़ने के बाद पुरुषों की समस्याओं को भी बेहतर तरीके से समझने और संतुलित परामर्श देने के उद्देश्य से यह नई व्यवस्था शुरू की गई है।

दोनों पक्षों को मिलेगा संतुलित परामर्श

पुलिस विभाग का मानना है कि पति पत्नी के विवादों में दोनों पक्षों की बात सुनना बेहद जरूरी है। कई मामलों में पुरुष भी मानसिक तनाव, प्रताड़ना और पारिवारिक दबाव जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। ऐसे में पुरुष काउंसलर की मौजूदगी से निष्पक्ष और प्रभावी काउंसलिंग हो सकेगी।

एसएसपी ने बताया बेहतर पहल

रविवार, 7 दिसंबर को नई व्यवस्था के तहत पहली काउंसलिंग हुई, जिसमें एसएसपी विजय अग्रवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में पहली बार किसी जिले में लागू की गई पहल है और इससे पारिवारिक विवादों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि बढ़ती शिकायतों और संयुक्त परिवारों में बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम बेहद आवश्यक था।

परिवार बचाने पर रहेगा फोकस

काउंसलर का लक्ष्य विवादों को बढ़ने से पहले सुलझाना, दोनों पक्षों को कानूनी जानकारी देना और टूटते परिवारों को बचाना होगा। पुलिस का दावा है कि इससे पारिवारिक परामर्श केंद्र की भूमिका और भी मजबूत होगी।

Related posts

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा