Olympic में भारत को एक और मेडल, मनु और सरबजीत की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज

Olympic news. देश के होनहार खिलाड़ी ओलंपिक में अपना दबदबा कायम करते हुए भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी बीच पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन मंगलवार  को मनु भाकर ने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कोरियाई जोड़ी को मात दी। ट्रैप शूटर पृथ्वीराज तोंड ईमान पर भी निगाहें होंगी। अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ के बाद भारत को आयरलैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। बैडमिंटन में एक बड़ा मुकाबला होने वाला है। सात्विक-चिराग और अल्फियन-अर्डियांटो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं,लेकिन इस मैच का विजेता ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल करेगा। भारत अबतक एक मेडल जीता है। शूटिंग में मनु भाकर ने दूसरे ही दिन ब्रॉन्ज दिलाया।

ऐसा है मनु का स्कोर कार्ड

पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4
दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9
बाकी के शॉट: 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10.3

जानिए कब किसने जीता शूटिंग में मेडल

1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़

रजत पदक: एथेंस (2004)

2. अभिनव बिंद्रा

स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)

3. गगन नारंग

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

4. विजय कुमारर

जत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

5. मनु भाकर
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

Related posts

एयरपोर्ट में लगी भयंकर आग, दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदला, भेजा कोलकाता

Bihar Assembly Elections: BJP की दूसरी सूची, प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली को दिया टिकट, अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव

पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में लैंडस्लाइड, बादल फटने से 16 की मौत