दुर्ग की अनीता सरकार को ब्यूटी पेजेंट में मिला दो खिताब, सेलिब्रिटी अमन वर्मा के हाथों मिला अवार्ड

भिलाई . महाराष्ट्र के नागपुर सिटी में राष्ट्रीय स्तर पर 3 दिवसीय मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन ब्यूटी पेजेंट के 4थे संस्करण में दुर्ग की अनीता सरकार ने अपने आकर्षक अंदाज में अन्य राज्यों की प्रतिद्वंदियों से आगे बढ़ते हुए मिसेज कल्चरल एम्प्रेस ऑफ इंडिया 2024 और रेडिएंट स्माइल का खिताब हासिल किया। बॉलीवुड सेलिब्रिटी अमन वर्मा के हाथों उन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। अनीता पेशे से गवर्नमेंट स्कूल जालबंधा में गणित की लेक्चरर हैं।

योग और मॉडलिंग में गहरी रुचि

अनीता ने अपनी मेहनत और जुनून से आज यह मुकाम हासिल किया है। इस मौके पर अनीता के परिवार, जिसमें उनके पति और दो बच्चे शामिल है, ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। उनके पति प्रशांत सरकार ने बताया कि टीचिंग के साथ-साथ अनीता को योग और मॉडलिंग में गहरी रुचि थीं। उनकी इस रुचि को पहचानते हुए उन्होंने हमेशा उसका समर्थन किया। अनीता ने बताया कि पति और डॉ निधि रावत फॉर्मर रनर-अप ने उन्हें इस मुकाम को हासिल करने में मदद की। उन्होंने  महिला सशक्तिकरण और बालिका हायर एजुकेशन पर निरंतर कार्य करने की बात कही।
                                              

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस