बस की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र के कोड़िया नंनकट्ठी गांव में मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला और लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

तेज रफ्तार बस ने मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर मौत

थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान तेज कुमार साहू (28 वर्ष), निवासी ग्राम मेडेसरा के रूप में हुई है। वह बाइक से नंनकट्ठी की ओर जा रहा था।
नंनकट्ठी-कोड़िया मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने अचानक उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर लगाया जाम

दुर्घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मेडेसरा–नंनकट्ठी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन नियंत्रण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही।

नंदिनी थाना प्रभारी ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया।

25 हजार की सहायता राशि पर माने परिजन

तहसीलदार द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही आश्वासन दिया गया कि बस मालिक से क्षतिपूर्ति, बीमा और अन्य सरकारी सहायता भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब एक घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP