तहसीलदार ने दी 25 हजार की सहायता
भिलाई. नंदिनी थाना (Nandini thana) क्षेत्र के कोड़िया नंनकट्ठी गांव में मंगलवार शाम 5.30 एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब दुर्ग से बेमेतरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
थाना टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम मेडेसरा निवासी तेज कुमार साहू (28 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से गांव नंनकट्ठी जा रहा था, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण नहीं रखा। जैसे ही बस नंनकट्ठी कोड़िया मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर मेडेसरा-नंनकट्ठी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही आम हो गई है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। मौके पर पहुंचे नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया।
25 हजार का मुआवता और कार्रवाई पर माने परिजन
तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की और आश्वासन दिया कि बस मालिक व दुर्घटना बीमा सहित अन्य सरकारी सहायता भी जल्द दिलाई जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब एक घंटे के चक्काजाम के बाद मार्ग को खाली कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।