भिलाई। आईआईटी परिसर में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक फर्स्ट ईयर छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है। (IIT student’s suspicious death sparks uproar; angry students protest)
जानकारी के अनुसार, मृत छात्र पिछले कुछ दिनों से सीने में इंफेक्शन की समस्या से परेशान था। उसका इलाज आईआईटी परिसर के ही डॉक्टर से चल रहा था। छात्रों का आरोप है कि सोमवार रात से ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, लेकिन जब साथियों ने आईआईटी प्रबंधन को सूचना दी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इलाज में देरी होने के कारण छात्र ने मंगलवार सुबह 9: 30 बजे दम तोड़ दिया।
IIT प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे छात्र
घटना की खबर मिलते ही परिसर में छात्र उग्र हो गए और आईआईटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने कहा कि जब तक मृत छात्र को न्याय नहीं मिलता, वे धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे। कैंपस के मुख्य द्वार पर सैकड़ों छात्र एकत्रित होकर न्याय की मांग कर रहे हैं।
दुर्ग पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मौके पर एएसपी सुखनंदन राठौर, एएसपी अभिषेक झा, सीएसपी हेमप्रकाश नायक समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कैंपस का नियंत्रण संभाल लिया है और हालात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है
छात्रों का कहना है कि यह सिर्फ एक छात्र की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं आईआईटी प्रशासन की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।