कुम्हारी में ऑटो का इंतजार कर रहे कर्मचारी को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

कुम्हारी में ऑटो का इंतजार कर रहे निजी कंपनी के कर्मचारी को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

कुम्हारी में दर्दनाक हादसा

CG Prime News@भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी चौक के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-53 (NH-53) पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मदन यादव (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक वार्ड-18, कुम्हारी निवासी था और रायपुर स्थित एमएन इंफोटेक कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत था। रविवार सुबह वह रोज की तरह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान अहिवारा रोड की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज रफ्तार में था। वाहन का नियंत्रण खोते ही उसने मदन यादव को कुचल दिया। ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आने से उसकी कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह दब गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए

सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्ग-भिलाई में बढ़ रहे सड़क हादसे

हाल ही में शुक्रवार को भी भिलाई में एक और हादसा हुआ था। तेज रफ्तार थार चालक ने 82 वर्षीय बी. ईश्वर राव को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएस और धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत केस दर्ज किया है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट और ट्रक संचालन पर निगरानी जरूरी है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश