छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को इंटर्नशिप करांएगे प्रदेश के सभी नगरीय निकाय, मिलेगा इतना मानदेय, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को इंटर्नशिप करांएगे प्रदेश के सभी नगरीय निकाय, मिलेगा इतना मानदेय, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को राज्य के सभी नगरीय निकाय इंटर्नशिप कराएंगे। मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप राज्य के समस्त नगरीय निकायो में बीटेक/बीई स्नातक कर चुके युवाओं के लिए इंटर्नशिप आवेदन मंगाया गया है। जिसमें नगर निगम भिलाई क्षेत्र के 7 ऐसे युवा जो राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में अपनी क्षमता का यथासंभव उपयोग करना चाहते है उनके लिए अच्छा अवसर है।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन
नगर निगम भिलाई से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम भारत के शहरी चुनौतियों के समाधान के लिए सह-निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं को जोडऩे के साथ ही उनके नए विचारों और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए चालू किया गया है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इसमें भाग लेना चाहते है वे अपना ऑनलाईन आवेदन https://internship.aicte-india.org/ में जमा कर सकते है।

मिलेगा मानदेय
नगर निगम भिलाई के लिए 7 उम्मीदवार की आवश्यकता है। जिन्हें एक मुश्त 4500 रूपए मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। उन्हे भारत सरकार द्वारा इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी मिलेगा। जो भविष्य के लिए बहुत उपयोगी होगा। बेहतर सुझाव देने वाले प्रतिभागियों को भविष्य में अच्छा अवसर प्राप्त होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 तक है। इंटर्नशिप की अवधि न्यूनतम 8 सप्ताह से अधिकतम 12 सप्ताह तक की होगी। विस्तृत जानकारी पात्रता इत्यादि हेतु मोबाईल नम्बर 7000796340 एवं 8305166645 में संपर्क कर सकते है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश