अग्रवाल समाज ने जेवरा स्कूल के बच्चों को बांटा चरण पादुका, स्मार्ट क्लास के लिए दिया टीवी

अग्रवाल समाज ने जेवरा स्कूल के बच्चों को बांटा चरण पादुका, स्मार्ट क्लास के लिए दिया टीवी

CG Prime News@दुर्ग. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जेवरा में अग्रवाल समाज ने कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को चरण पादुका वितरित किया। साथ ही बच्चों की बेहतर पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट क्लास के लिए टीवी प्रदान किया। कार्यक्रम में विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

बच्चों को कराया नेवता भोज

अग्रवाल समाज के लोगों ने जेवरा स्कूल के बच्चों को नेवता भोज (nyota bhojan) भी कराया। इस अवसर पर ग्राम जेवरा के सरपंच धनेश नागवंशी, उप सरपंच प्रशांत गौतम, शाला की हेड मास्टर रीमा सिंह चंदेल, संकुल समन्वयक आनंद तिवारी के साथ अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP