दिल टूटने के बाद ट्रांसजेंडर महिला ने पुरुषों से करोड़ों रुपये ठगे, जानिए कैसे

एक ट्रांसजेंडर महिला ने दिल टूटने पर कई व्यक्तियों से ऐसा गजब का बदला लिया है कि उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है।दरअसल, ट्रांसजेंडर महिला ने 13 वर्षों में 73 लोगों से लगभग 8.8 लाख डॉलर (7 करोड़ से ज्यादा रुपये) की ठगी की।पुलिस को खबर मिलते ही ट्रांसजेंडर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने ट्रांसजेंडर महिला के ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई।

कैसे मामला आया सामने?

यह मामला थाईलैंड में रहने वाले एक जापानी व्यक्ति के कारण सामने आया है।दरअसल, हाल ही में उसके साथ 4.38 लाख डॉलर (लगभग 3 करोड़ रुपये) की ठगी हुई, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्होंने बताया कि ठगी करने वाली एमी नामक एक ट्रांसजेंडर महिला है।महिला को अब गिरफ्तार किया जा चुका है और उसने उस जापान के व्यक्ति के साथ और कई व्यक्तियों के साथ भी धोखाधड़ी की है।

व्यक्ति की मुलाकात एमी से हुई

स्थानीय मीडिया आउटलेट थाइगर के मुताबिक, 36 वर्षीय जापानी व्यक्ति की मुलाकात एमी से इसी साल जनवरी में हुई थी।महिला ने खुद को एक हांगकांग का पर्यटक बताया और उसने व्यक्ति से कहा कि उसका पासपोर्ट और पर्स खो गया है।इसके बाद एमी ने एक होटल का भुगतान करने के लिए व्यक्ति से पैसे उधार लिए और पैसे लौटाने के लिए दोनों के बीच बातचीत हुई।बातचीत बढ़ती गई और उनके बीच अंतरंग संबंध भी बन गए।

बैंकॉक में गिरफ्तार हुई एमी

एमी ने व्यक्ति के साथ कई बार डेटिंग की और उससे बीमा के साथ-साथ चिकित्सा खर्चों के लिए पैसे उधार लिए, लेकिन वापस नहीं दिए।धोखाधड़ी करने वाली एमी को बीते 4 अगस्त को बैंकॉक में गिरफ्तार किया गया है। वह 49 साल साल की है और उसका असली नाम उथाई नान्ताखान है।पुलिस ने बताया कि एमी पुरुषों से झूठ बोलती थी और उनसे सहानुभूति हासिल कर उनका फायदा उठाती थी।

Related posts

एयरपोर्ट में लगी भयंकर आग, दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदला, भेजा कोलकाता

Bihar Assembly Elections: BJP की दूसरी सूची, प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली को दिया टिकट, अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव

पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में लैंडस्लाइड, बादल फटने से 16 की मौत