दूसरों को न्याय दिलाने वाले हुए एडवोकेट ठगी के शिकार, मकान को किराए पर देने ओएलएक्स पर डाला था विज्ञापन

ठग के झांसे में फसे एडवोकेट

एसबीआई बैंक को चाहिए किराए पर मकान, 24 हजार रुपए डिपॉजिट करने का दिया झांसा

भिलाई. कातुलबोड साकेत कालोनी सिंधिया नगर निवासी एडवोकेट विकास तिवारी के साथ 24 हजार रुपए की ठगी हो गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले को जांच में लिया है।

मोहन नगर टीआई आकांक्षा पांडेय (प्रशिक्षु डीएसपी) ने बताया कि विकास तिवारी ने शिकायत की है कि 17 अप्रैल को ओएलएक्स पर किराए पर मकान देने विज्ञापन किया। ठग ने उसे कॉल कर बोला कि एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं। बैंक को मकान किराए पर चाहिए। 48 हजार रुपए महीना किराए देंगा। सर्त रखी कि 24 हजार रुपए एसबीआई बैंक को जमानत राशि जमा करनी होगी। विकास तिवारी ने 24 हजार रुपए गुगल-पे के माध्यम से उसके मोबाइल पर भेज दिया।

ऐसा पता चला की हो गई ठगी

डीएसपी ने बताया कि वकील को ठग ने दोबारा कॉल किया। फिर से उससे पैसे की मांग करने लगा। धमकी दिया कि 48हजार रुपए चार महीने का किराया दिया है। पुलिस में शिकायत करने का धौंस दिखाया। तब वकील को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया। पहले भिलाई के सायबर सेल में आनलाईन शिकायत की।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस