@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों (swami atmanand school admission CG) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी। 5 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 5 से 10 मई तक प्रवेश के लिए लॉटरी निकलेगी। इसके बाद 11 से 15 मई तक एडमिशन होंगे। प्रदेश में अभी कुल 404 अंग्रेजी और 348 हिंदी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं सभी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल से सेजस पोर्टल शुरू हो जाएगा। इसके माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगे।
इनके लिए सीट रिजर्व
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम में भरे जा सकते हैं। एक छात्र एक ही स्कूल में आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही महतारी दुलारी योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उनके लिए हर क्लास में 6 से 7 सीट आरक्षित रहेगी। स्कूल प्रबंधन सीधे इन्हें एडमिशन देगा।
हर स्कूल में 50 सीट
स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक के लिए 50-50 सीटें हैं। कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र साढ़े 5 साल से साढ़े 6 साल के बीच ही होना चाहिए। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए उम्र की गणना 31 मई 2024 के आधार पर होगी। इसी तरह कक्षा-2 से 12वीं तक अंग्रेजी मीडियम के बच्चों का ही एडमिशन होगा। इसका सत्यापन उनकी टीसी और मार्कशीट से किया जाएगा।