डीटीई की काउंसलिंग से ही भारती विश्वविद्यालय के कोर्सेज में प्रवेश

12 अगस्त तक होगा पंजीयन

भिलाई. इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग जारी है। 12 अगस्त तक पंजीयन के बाद तकनीकी शिक्षा संचालनालय 14 अगस्त को प्रथम अलॉटमेंट जारी करेगा। खास बात यह है कि प्रदेश के 26 इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ-साथ निजी विश्वविद्यालय भी इस काउंसलिंग का हिस्सा बने हैं।

इसमें दुर्ग का भारती विश्वविद्यालय अपने इंजीनियरिंग, बी और डी फार्मेसी, एमटेक, एमबीए और पॉलीटेक्निक में प्रवेश काउंसलिंग से ही देगा। इसी तरह भिलाई की श्रीशंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भी काउंसलिंग में शामिल हो रही है। इस समय प्रदेश में 7 निजी विश्वविद्यालय हैं, जो अपने छात्रों को प्रवेश काउंसलिंग के जरिए ही देंगे।

दुर्ग पॉलीटेक्निक में सुविधा केंद्र

पंजीयन से लेकर अलॉटमेंट में आने वाली दिक्कतों का समाधान करने के लिए दुर्ग पॉलीटेक्निक कॉलेज को सुविधा केंद्र बनाया गया है। कार्यालयीन समय में यहां एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। डीटीई ने दस्तावेज परीक्षण केंद्र यानी डीवीसी को से बंद किया है, वहीं इसे सुविधा केंद्र में तब्दील कर दिया है।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू