रायपुर | जिला संवाददाता
रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस एवं नगर निगम टीम प्रहरी द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई रिंग रोड नंबर-1 के दोनों ओर स्थित सर्विस रोड पर की गई, जहां बड़ी संख्या में वाहन अवैध रूप से खड़े पाए गए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस और नगर निगम टीम प्रहरी ने संयुक्त रूप से अभियान को अंजाम दिया।
89 वाहनों पर नो-पार्किंग चालान
अभियान के दौरान सरोना चौक से रायपुरा चौक, भाटागांव चौक एवं संतोषी नगर चौक तक सर्विस रोड में अवैध रूप से खड़े 89 वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत नो-पार्किंग चालानी कार्रवाई की गई।
कंडम वाहन और अतिक्रमण हटाए गए
रिंग रोड किनारे स्थित मोटर गैराजों के सामने अवैध रूप से खड़ी 20 कंडम गाड़ियों को क्रेन की सहायता से हटाकर यार्ड में डंप कराया गया। साथ ही गैराज संचालकों को भविष्य में इस प्रकार की अवैध पार्किंग न करने की सख्त हिदायत दी गई।
ठेला और अवैध संरचनाओं पर भी कार्रवाई
नगर निगम टीम प्रहरी द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए 04 फल ठेले एवं 02 हाथ ठेलों को जप्त किया गया। वहीं, ग्लोबल अस्पताल के सामने अवैध पार्किंग के लिए लगाए गए खंभे और चैन भी जब्त कर दोबारा न लगाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें, जिससे यातायात जाम और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके।