नाबालिग को अश्लील फोटो भेजने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

नाबालिग को अश्लील फोटो भेजने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

नाबालिग/महिला अपराधों पर खरोरा पुलिस की सख्ती

रायपुर।
नाबालिग एवं महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना खरोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग पीड़िता को अश्लील फोटो भेजने वाले आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया एप स्नैपचैट एवं व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील फोटो और आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे थे।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में की गई।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दिनांक 12.12.2025 को प्रार्थी द्वारा थाना खरोरा में आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 02.12.2025 को उसकी नाबालिग बेटी के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से अश्लील नग्न फोटो भेजकर गाली-गलौच की गई। रिपोर्ट पर थाना खरोरा में अप.क्र. 850/25 धारा 79, 351(4), 87 बीएनएस, 67-ख आईटी एक्ट एवं 12 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर पुलिस टीम को महाराष्ट्र भेजा गया, जहां से आरोपी मोईन बालम सैय्यद उर्फ मोईन काजी (19 वर्ष) निवासी बेलापुर, जिला अहमदनगर (अहिल्यानगर) महाराष्ट्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।

मोबाइल और डिजिटल सबूत जप्त

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वीवो कंपनी का मोबाइल फोन जप्त किया गया, जिसमें स्नैपचैट एप पर पीड़िता से की गई अश्लील चैटिंग और फोटो मौजूद पाए गए। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Related posts

दुर्ग रेंज में 18 चयनित आरक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

जैव प्रेरक के अवैध व्यापार पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार