कुनकुरी में नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजती कुनकुरी पुलिस

कुनकुरी थाना क्षेत्र का गंभीर मामला

जशपुर जिले के थाना कुनकुरी क्षेत्र में नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती

पुलिस के अनुसार, 14 वर्षीय नाबालिक बालिका की आरोपी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने प्यार और शादी का झांसा देकर 12 दिसंबर 2025 को बालिका को मोटरसाइकिल में बैठाकर जंगल ले गया, जहां उसने जबरन दुष्कर्म किया।

बालिका की सुरक्षित बरामदगी

13 दिसंबर 2025 को बालिका की मां द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल खोजबीन शुरू की। थाना कांसाबेल क्षेत्र में आरोपी के घर से नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया। बालिका का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।

आरोपी गिरफ्तार, वाहन जप्त

पुलिस ने आरोपी विक्की राम चौहान (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त बजाज मोटरसाइकिल क्रमांक CG-12-BC-9194 को भी जप्त किया गया है।

पुलिस का सख्त संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा

Related posts

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय जागरूकता अभियान

प्रधानमंत्री मोदी को इथियोपियो का सर्वोच्च सम्मान, CM साय ने दी बधाई

चिखली पुलिस की कार्रवाई, शांति भंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार