राजनांदगांव | थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस ने शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक अलेक्जेण्डर किरों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
प्रार्थी की शिकायत
दिनांक 23 जनवरी 2026 को प्रार्थी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि जून 2025 में उसकी तबियत खराब थी। परिचित के माध्यम से उसे गोपी श्रीवास के बारे में जानकारी मिली, जो झाड़-फूंक और नाई का काम करता है। प्रार्थी ने बताया कि अकेली होने का फायदा उठाकर आरोपी उसके घर बार-बार आया और खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में शादीशुदा होने की जानकारी मिलने पर आरोपी उपेक्षा करने लगा और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम तुमड़ीबोड़ गई और आरोपी गोपी श्रीवास (उम्र 27 वर्ष, निवासी हनुमान मंदिर के पास, तुमड़ीबोड़) को पकड़कर थाना लाया। आरोपी से पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार किया।
न्यायिक रिमांड और जेल दाखिल
दिनांक 24 जनवरी 2026 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा जारी जेल वारंट के अनुसार आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्र.आर. शम्भूनाथ द्विवेदी, आरक्षक प्रयंश सिंह और लिलेन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही।