नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
जांजगीर। थाना जांजगीर क्षेत्र में नाबालिक बालिका के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, 8 दिसंबर 2025 को बालिका ने शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक उसका पीछा कर रहा था और उसे देखकर अश्लील इशारे कर रहा था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान रत्ना कश्यप (उम्र 30 वर्ष), निवासी पचेड़ा, थाना जांजगीर के रूप में की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को तेजी व सख्ती से निपटाया। पुलिस का कहना है कि नाबालिक बालिका के साथ इस प्रकार का अपराध गंभीर श्रेणी में आता है, इसलिए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक माणिकांत पांडे तथा थाना जांजगीर स्टाफ की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और प्रोफेशनल कार्यशैली की सराहना की है।