CG Prime News@दुर्ग. पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने म्यूल अकाउंट के जरिए साइबर ठगी करने वाले आरोपी रोहित कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने भारत सरकार के समन्वय पोर्टल से मिली शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। न्यायिक रिमांड भेजा गया।
सरकारी बैंक में खुलवाया खाता
पद्मनाभपुर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी आनंद बिहार निवासी रोहित कुमार श्रीवास्तव (25) ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाकर उसे ठगी की रकम ट्रांसफर कराए और उसे इस्तेमाल किया। आरोपी के खाते में 22 मार्च 2025 को ऑनलाइन साइबर ठगी के माध्यम से 23 लाख 310 रुपए की रकम जमा हुई थी।
यह रकम साइबर ठगी के जरिए उसके खाते में ट्रांसफर हुई थी। बावजूद इसके उसने खाते का उपयोग बेईमानी से धन अर्जित करने के लिए किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बैंक डिटेल्स और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री जब्त की है।
साइबर अपराध पर पुलिस की नजर
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि भारत सरकार के समन्वय पोर्टल के जरिए सायबर अपराध पर नजर रखी जा रही है। म्यूल अकाउंट्स की पहचान और उन पर कार्रवाई की जा रही है। आम जनता से भी अपील है कि वे अपने बैंक खातों को किसी अजनबी के कहने पर लेन-देन के लिए उपलब्ध न कराएं, क्योंकि ऐसा करना सायबर अपराध में सहभागिता माना जाएगा।