shaadi.com के जरिए पहचान, फिर रची साजिश
रायपुर | थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 500/2025 में पुलिस ने गंभीर अपराध के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। प्रकरण में आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग एवं आर्थिक शोषण किए जाने का आरोप है।
खुद को डॉक्टर बताकर हासिल किया विश्वास
पीड़िता द्वारा दिनांक 08 दिसंबर 2025 को थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि उसकी पहचान shaadi.com के माध्यम से प्रशांत मंडल नामक व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने स्वयं को डॉक्टर बताकर विश्वास में लिया और शादी का आश्वासन दिया। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई।
रायपुर बुलाकर किया दुष्कर्म का प्रयास
आरोपी दिनांक 07 जून 2025 को रायपुर आया और पीड़िता को एक होटल में मिलने बुलाया। बातचीत के दौरान आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, जिससे बचने के लिए पीड़िता वहां से भाग गई।
ब्लैकमेल कर वसूले 4 लाख रुपये
घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता की फोटो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देकर किस्तों में कुल 4,00,000 रुपये की उगाही की। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध बी.एन.एस. की धारा 318(2), 62, 64, 308(2), 351(3), 308(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
नोएडा से गिरफ्तारी, रायपुर लाकर जेल भेजा गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल रायपुर से आरोपी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल एवं लोकेशन प्राप्त की गई। पुलिस टीम ने नोएडा (दिल्ली-एनसीआर) में दबिश देकर आरोपी प्रशांत मंडल, पिता प्रदीप मंडल, उम्र 31 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश को दिनांक 20 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-113 से विधिवत गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को रायपुर लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना पुरानी बस्ती के निरीक्षक शील आदित्य सिंह, उप निरीक्षक जगदंबा तिवारी, आरक्षक 2726 के. मनोज कुमार, आरक्षक 1672 जितेंद्र साहू एवं आरक्षक 90 रामकृष्ण ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।