रासुका लगने के बाद से फरार आरोपी दीपक सिंह नेपाली पकड़ाया

करीब 13 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज

CG Prime News@भिलाई. वैशाली नगर थाना अंतर्गत 18 नम्बर रोड कैंप-1 निवासी आरोपी दीपक सिंग नेपाली को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दीपक नेपाली को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। दंडाधिकारी ने रासुका आदेश दीपक नेपाली के खिलाफ जारी किए थे। करीब डेढ महीने से फरार था। एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने उसके पीछे टीम लगा रखी थी। जैसे ही पुलिस टीम को भनक लगी। 18 नम्बर रोड़ में उसे घेराबंधी कर दबोच लिया।

करीब 13 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज

वैशाली नगर पुलिस ने कैंप-1 रोड-18 निवासी आरोपी दीपक नेपाली के खिलाफ कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के समक्ष रासुका के तहत कार्रवाई करने आवेदन प्रस्तुत किया था। दंडाधिकारी ने जांच किया। 6 नवम्बर 2023 को आदेश जारी कर दिया। बता दें दीपक कुमार सिंग उर्फ दीपक नेपानी पिता स्व. कुमार सिंग (33 वर्ष) के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकरण दर्ज है। वर्तमान में ऑनलाइन सट्टा एप महादेव में कार्रवाई हुई। अब राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत कार्रवाई की गई है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार