जशपुर। ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को ग्वालियर, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
मामला चौकी सोनक्यारी क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की मां ने 5 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।(accused-absconding-from-gwalior-arrested-major-action-by-jashpur-police)
रिपोर्ट के अनुसार, 15 वर्षीय नाबालिग से आरोपी रविकांत उर्फ भोला (उम्र 21 वर्ष) पिछले छह महीनों से बातचीत कर रहा था। आरोपी ने लड़की को प्यार और शादी का झांसा देकर 17 अक्टूबर 2025 को अपने घर ले गया और दो दिन तक रोककर दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता किसी तरह घर वापस आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
प्रार्थिया की शिकायत पर चौकी सोनक्यारी में आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(2)(m), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
इस बीच, पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्वालियर में छिपा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम ग्वालियर भेजी गई। वहां घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया और जशपुर लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सोनक्यारी, एएसआई वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता और नगर सैनिक शिवशंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।