सुकमा में ACB-EOW का छापा, DFO ऑफिस के कर्मी के घर मिला 26 लाख 63 हजार कैश, पूर्व MLA के घर भी दबिश

सुकमा में ACB-EOW का छापा, DFO ऑफिस के कर्मी के घर मिला 26 लाख 63 हजार कैश, पूर्व MLA के घर भी दबिश

CG Prime News@जगदलपुर. ACB-EOW raid in Sukma बस्तर संभाग के सुकमा जिले में गुरुवार को ACB और EOW की टीम ने 12 जगहों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, DFO ऑफिस के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक, और लघुवनोपज समिति के कुछ प्रबंधकों के ठिकाने पर एक साथ दबिश दी गई। इस कार्रवाई में DFO कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63 हजार 700 रुपए कैश जब्त किया गया है। ये कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस फर्जीवाड़े (Tendu leaves bonus fraud) से जुड़ी है। इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया है।

सुकमा में ACB-EOW का छापा, DFO ऑफिस के कर्मी के घर मिला 26 लाख 63 हजार कैश, पूर्व MLA के घर भी दबिश

यह मिला छापे में

छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों की जानकारी और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि डीएफओ ऑफिस के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नगद मिले हैं।

यह है पूरा मामला

सुकमा के वन विभाग अधिकारी अशोक कुमार पटेल और उनके साथियों पर तेंदूपत्ता तोडऩे वाले मजदूरों के बोनस में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। यह घोटाला वर्ष 2021 और 2022 के तेंदूपत्ता सीजन से जुड़ा है, जिसमें करीब 7 करोड़ रुपए की राशि संग्राहकों को दी जानी थी। अधिकारियों ने आपसी साठगांठ कर बड़ी रकम खुद रख ली और संग्राहकों तक पैसा नहीं पहुंचा।

इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी/ईओडब्ल्यू) ने अशोक कुमार पटेल और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया। 8 अप्रैल 2025 को एफआईआर दर्ज होने के बाद 10 अप्रैल को छापेमार कार्रवाई की गई है।

 

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस