ACB ने रिश्वत लेते क्लर्क को पकड़ा, अंतरजातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि के एवज में मांगा था 10 हजार

ACB ने रिश्वत लेते क्लर्क को पकड़ा, अंतरजातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि के एवज में मांगा था 10 हजार

CG Prime News@बिलासपुर. ACB caught clerk taking bribe in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क को 10 हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क मनोज टोंडेकर ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी करने के लिए युवक से रिश्वत की मांग की थी।

शुक्रवार सुबह जैसे ही मनोज टोंडेकर ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से 10,000 की कैश राशि बरामद किया है। फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

प्रोत्साहन राशि देने मांगी रिश्वत

शिकायकर्ता अभिलाष बर्मन ने कुछ दिनों पहले एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसने अंतरजातीय विवाह किया है। अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से दो लाख 50 हजार रुपए दी जाती है। जिसके लिए उसने करीब साल भर पहले आदिम जाति कल्याण विभाग में आवेदन पत्र जमा किया था।

रिश्वत की बार-बार मांग करता था आरोपी

पीडि़त ने बताया कि राशि स्वीकृत होने के बाद विभाग का क्लर्क 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था, वो रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसने विभाग के क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। रंगीन नोट शिकायतकर्ता को दिया। जिसे पीडि़त ने रिश्वत के तौर पर आरोपी बाबू को दिया था।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश