मारपीट कर लूट के मामले में फरार आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार

लोहा और रॉड किया जब्त

CG Prime News@Bhilai. हरनाबांधा मुक्तिधाम में नईम खान के साथ मारपीट और लूट करने के मामले में फरार आरोपी शाहरुख खान को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड व व लूटा की रकम, ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त किया है। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।

दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि केलाबाड़ी वार्ड- ४१ निवासी निकहत परवीन पति अरबाज पाकजादे (32 वर्ष) ने शिकायत की थी कि 1 सितम्बर को हरनाबांधा मुक्तिधान में उसके भाई नईम खान के साथ आरोपी शाहरुख खान, राहुल लारोकर और बाबा राजपूत उर्फ कोढ़ी मिलकर मारपीट किया। उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल, नकदी, पर्स और अन्य दस्तावेज लूट लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शाहरुख फरार हो गया था। उसकी खोजबीन की जा रही थी। जैसे ही सुराग मिला कि रायगढ़ में छुपा है। तत्काल टीम रवाना कर आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक राधेलाल वर्मा, आरक्षक अलाउद्दीन शेख, लव पांडेय और विनोद सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश