आधार बेस उपस्थिति और कर्मयोगी पंजीयन का प्रशिक्षण

भिलाई नगर निगम कर्मचारियों को दिया गया आधार बेस उपस्थिति और कर्मयोगी प्रशिक्षण

प्रशासनिक सुधार की दिशा में पहल

भिलाईनगर | शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अब आधार बेस प्रणाली के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इसी क्रम में नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा आधार बेस उपस्थिति एवं कर्मयोगी पंजीयन को लेकर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण नगर निगम भिलाई के जोन कार्यालयों एवं मुख्य कार्यालय में कार्यरत प्लेसमेंट कंप्यूटर ऑपरेटरों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को दिया गया।

एंड्रॉयड फोन से दर्ज होगी उपस्थिति

प्रशिक्षण की शुरुआत आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार दोहरे की उपस्थिति में हुई। तकनीकी सहायक दिलीप कुर्रे द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से आधार बेस उपस्थिति प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन से आधार आधारित उपस्थिति दर्ज करेंगे। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों का अवकाश भी ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा, जिसे संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जाएगा।

कर्मयोगी पंजीयन अनिवार्य

प्रशिक्षण में यह भी जानकारी दी गई कि तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को शासन की वेबसाइट “परिचय” पोर्टल पर जाकर कर्मयोगी पंजीयन करना अनिवार्य है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। पंजीयन के पश्चात कर्मचारियों को अपनी रुचि के अनुसार तीन ऑनलाइन कोर्स का चयन कर प्रश्न-उत्तर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

सीआर में होगा कोर्स का प्रभाव

प्रशिक्षण में बताया गया कि चयनित कोर्स पूर्ण करने पर कर्मचारियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। अप्रैल माह से तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का चरित्र रोल (CR) इन्हीं कोर्स के आधार पर भेजा जाएगा। शासन द्वारा इस प्रशिक्षण को अनिवार्य बताते हुए समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

ऑपरेशन साइबर शील्ड: 11 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

खमतराई में सूने मकान की चोरी, पड़ोसी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

SLRM सेंटर में कॉलेज विद्यार्थियों को स्वच्छता प्रशिक्षण