ट्यूशन से घर लौट रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने कुचला मौत, परिजनों के साथ ग्रामीणों ने 4 घंटे तक किया चक्काजाम

SDM ने पहुंच कर कराया मामाला शांत

CG Prime News@भिलाई. अंजोरा में ट्यूशन से घर लौट रही ८वीं की छात्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई। चंगोरी रोड पर साइकिल से वह जा रही थी, जहां भूसे से भरे ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामिणों ने परिजनों के साथ शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद मामले का शांत कराया।

पुलगांव टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब ८ बजे अंजोरा चंगोरी रोड की है। ग्राम चंगोरी निवासी ओजस्वी पारकर (13 वर्ष) ८वीं की कक्षा में पढ़ाई करती थी। वह अपने घर से साइकिल में सवार होकर अंजोरा ट्यूशन पढऩे गई थी। ट्यूशन के बाद अपनी सेहलियों के साथ घर के लिए निकली। उसकी सहेलियां उससे आगे चल रही थीं। उसी समय तेज लापरवाही पूर्वक भूसा से भरा ट्रक पहुंचा और पीछे से उसकी साइकिल को ठोकर मार दिया। वह सड़क पर साइकिल सहित गिर गई। ट्रक का पिछला पहिया उसे कुचलता हुआ निकल गया।
शव को सड़क पर रख कर किया चक्काजाम
इस सड़क हादसे से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ ने अंजोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। चार घंटे तक सड़क जाम रही। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद मौके पर एसडीएम पहुंचे। परिजनों से मुआवजे की बात हुई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण माने। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग भेजा गया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल