11वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर दी जान, परिजन बोले – छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी… घर में पसरा मातम

कोरबा। CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना ने परिजनों को एक तरह से मानसिक तौर पर तोड़ दिया है, वहीं पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है।

यह घटना बालको थाना क्षेत्र की है। दरअसल, 16 साल की अदिति सोलंकी अदिति जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में पढ़ती थी। वह सेक्टर-4 बालको में रहती थी। अदिति के पिता अजय पाल सिंह पेशे से ठेकेदार हैं। परिवार में तीन भाई-बहन थे, जिनमें अदिति सबसे छोटी थी। शनिवार सुबह दुपट्टे से उसकी लाश कमरे में लटकते मिली। बताया जा रहा है रात को परिजनों ने स्कूल नहीं जान पर छात्रा को फटकार लगाई थी।

परिजनों ने कहा- अदिति जिद्दी थी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अदिति जिद्दी थी और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी। अदिति ने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिसे लेकर परिजनों ने उसे समझाया भी था। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि छात्रा ने घर पर सुसाइड किया है।

परिवार के लोग सुबह उठे तो फंदे पर लटकता मिला छात्रा का शव

आज सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो उन्होंने कमरे में अदिति की लाश लटकते पाया। उन्होंने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश