एक घर… 2 बीवियां! पति के प्यार में बेकाबू हुई पत्नी, देर रात कर दी ऐसा कांड, देख पुलिस के भी उड़ गए तोते

रायपुर। बटला हाउस में एक ऐसा सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जो आपकी भी नींदे उड़ा देंगी। दरअसल 2 जून 2025 की सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक लड़के का घबराया हुआ फोन आया जिसने बताया कि उसके घर में चोर घुस आए हैं और उन्होंने उसके पापा की दूसरी बीवी को चाकू मार दिया है। पुलिस जब बताए गए पते पर पहुंची तो चौथी मंजिल पर नस्बू खातून (करीब 30 साल) का खून में सना शव मिला जिसकी गर्दन और पेट पर चाकुओं के कई गहरे घाव थे।

पुलिस को हुआ शक

शुरुआत में मामला चोरी के इरादे से हत्या का लग रहा था लेकिन पुलिस की जांच में जल्द ही कई ऐसे सुराग मिले जो इस कहानी पर सवाल उठा रहे थे। घर की तलाशी के दौरान कोई ताला टूटा नहीं मिला न ही जबरन घुसने या किसी संघर्ष के निशान थे। परिवार वालों से पूछताछ में भी विरोधाभासी बयान सामने आने लगे। पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन किसी भी बाहरी व्यक्ति की रातभर कोई संदिग्ध आवाजाही नहीं दिखी। शक की सुई अब घर के अंदर रहने वालों पर घूम गई।

जांच में खुलासा हुआ कि घर में अंसार नाम के एक शख्स की दो बीवियां अफसरी खातून और नस्बू खातून एक साथ रहती थीं। पुलिस ने जब पहली बीवी अफसरी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया।

जलन और गुस्से ने लिया खौफनाक रूप

अफसरी ने बताया कि उसकी शादी अंसार से 16 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। कुछ साल पहले अंसार ने हैदराबाद में बिना अफसरी को बताए नस्बू से दूसरा निकाह कर लिया। एक साल हैदराबाद में रहने के बाद अंसार अपनी नई दुल्हन को दिल्ली ले आया। जब अफसरी को इस सच्चाई का पता चला तो वह इस बात को लेकर बेहद आहत और नाराज रहने लगी।

कुछ समय बाद अंसार नौकरी के लिए दुबई चला गया और घर में सिर्फ दोनों बीवियां, अफसरी और नस्बू रह गईं। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे। अफसरी को लगता था कि अंसार का झुकाव उसकी नई बीवी की ओर ज्यादा है। रिश्तों में कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि एक बार तो नस्बू ने अफसरी के बच्चे को थप्पड़ भी मार दिया था। यहीं से अफसरी के अंदर पल रही जलन और गुस्से ने खौफनाक रूप ले लिया।

खूनी वारदात को दिया अंजाम

जून की रात दोनों ‘सौतनों’ के बीच फिर तीखी कहासुनी हुई। इस झगड़े के बाद गुस्से में अफसरी रातभर करवटें बदलती रही। फिर लगभग रात 2 बजे वह उठी रसोई से एक चाकू लिया और सोती हुई नस्बू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने नस्बू के गर्दन और पेट पर कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल