सामाजिक एकजुटता से लिए गए अहम निर्णय
भिलाई, 8 सितंबर 2025 – भिलाई शहर की सभी सिंधी पंचायतों की एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बैठक रविवार, 7 सितंबर की रात न्यू खुर्सीपार स्थित सिंधी भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में लगभग 200 से अधिक समाजसेवी, पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक और भाषाई एकता को सुदृढ़ करना था।
चेट्रीचंड्र पर्व पर शहरभर के प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि चेट्रीचंड्र पर्व के दिन पूरे शहर में सिंधी समाज के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध शहर कमेटी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पर्व के एक दिन पूर्व भव्य बाइक और कार रैली निकाली जाएगी, जिसमें भगवान झूलेलाल जी का संदेश—‘प्रकृति संरक्षण’ को पूरे शहर में प्रचारित किया जाएगा।
समाज में अनुशासन हेतु निर्धारित किए गए नए नियम
समाज में अनुशासन और सहभागिता बनाए रखने के लिए निम्न निर्णय लिए गए:
-
प्रत्येक सिंधी परिवार को अपनी स्थानीय पंचायत से पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।
-
पगड़ी रस्म का समय शाम 5 बजे तय किया गया है।
-
पंडित सेवा शुल्क और अनुष्ठानों की प्रक्रिया पर भी व्यापक चर्चा की गई।
सिंधी भाषा और संस्कृति को बचाने का संकल्प
हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी ने कहा कि समाज को धर्मांतरण से बचाने और सिंधी भाषा-बोली को जीवित रखने के लिए हर परिवार को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि:
-
विवाह समाज के भीतर ही करें
-
घर में सिंधी भाषा में संवाद बढ़ाएं
-
बच्चों को संस्कृति से जोड़ें