तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव, सफाईकर्मियों से भरे ऑटो को मारी टक्कर

8 महिला कर्मी घायल, 4 की हालत नाजुक

दुर्ग|छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना (Padmnabhapur thana) क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। काम पर जा रहे सफाई कर्मचारियों से भरे एक ऑटो को तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार आठ महिला सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। (High speed car wreaked havoc, hit an auto rickshaw full of sanitation workers)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार रॉन्ग साइड से काफी तेज रफ्तार में आ रही थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे पीछे से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार भी डिवाइडर से जा टकराई, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल हुई महिलाओं में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद विशेष निगरानी में रखा गया है।

घायलों का करें हर संभव मदद

घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि दोषी चालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और घायलों को हरसंभव मदद दी जाए।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Padmnabhapur thana Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार कार चालक की पहचान हो सके। यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सड़क पर रफ्तार के दीवाने कब तक आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते रहेंगे?

फिलहाल, घायलों का इलाज दुर्ग जिला अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश