दुर्ग ब्रेकिंग: नाचा कार्यक्रम में मच गया खूनी खेल, चाकू से गोदकर युवक की हत्या

घटना स्थल पर पुलिस और ग्रामीण मौजूद — फोटो: स्थानीय स्रोत

 गांव में मचा हड़कंप

दुर्ग। रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा में बीती रात नाचा कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मामूली विवाद खूनी रूप ले लिया। देर रात करीब 2.30 बजे हुए इस विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। (Durg Breaking: Bloody drama breaks out at Nacha event, youth stabbed to death)

रानीतराई थाना प्रभारी पुरुषोत्म कुर्रे ने बतया कि मृतक खुबूराम साहू (24) ग्राम रेंगाकठेरा निवासी था, जो गुरुवार रात ग्राम खर्रा में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम नाचा देखने पहुंचा था। इसी दौरान कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने खुबूराम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल खुबूराम मौके पर ही गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

क्षणिक विवाद में की गई हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही रानीतराई थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक की हत्या आपसी विवाद में की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का मामला दर्ज किया है। गांव के ही कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गांव में अपरा तफरी मच गई

ग्रामीणों के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर उस वक्त सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी। अचानक हुए इस हमले से भगदड़ की स्थिति बन गई। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
हत्या की खबर फैलते ही मृतक के गांव रेंगाकठेरा में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश