Thursday, December 4, 2025
Home » Blog » भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा

परिजन रोते हुए पहुंचे अस्पताल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Bhilai: Student climbing on top of train comes in contact with high tension wire, suffers 80% burns दुर्ग जिले के डबरा पारा रेल लाइन के पास एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से सुलझ गया है। घटना गुरुवार को खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम खुर्सीपार बालाजी नगर निवासी कॉलेज छात्र जी. श्याम (18) ट्रेन के ऊपर चप्पल उतारने चढ़ा था। हादसे में वह 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

रेलवे कर्मचारी ने दी सूचना

एक रेलवे कर्मचारी ने झुलसे युवक को देखकर तुरंत उसके परिचितों को सूचना दी। सूचना मिलते ही श्याम के दो कॉलेज दोस्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल श्याम को तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह घटना तब हुई जब श्याम भिलाई-3 से जामुल की ओर जाने वाली छोटी रेल लाइन पर खड़ी एक ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। बिजली का जोरदार झटका लगने से वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा।

80 प्रतिशत झुलस गया युवक

अस्पताल पहुंचे दोस्तों ने बताया कि श्याम बोलने की स्थिति में नहीं था। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने जानकारी दी कि युवक की हालत बेहद गंभीर थी। हाई टेंशन लाइन के झटके से उसके कपड़े जल चुके थे और शरीर का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया था।

परिजन रोते हुए पहुंचे अस्पताल

हादसे की खबर मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें यह विश्वास नहीं हो रहा कि चप्पल उतारने के लिए ट्रेन पर चढऩा इतनी बड़ी गलती साबित होगी। परिजन और अस्पताल स्टाफ की मदद से युवक को बेहतर इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है। पुलिस भी घटना के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।

You may also like