CG Prime News@भिलाई. Road accident in Kumhari, youth dies after being hit by a truck दुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो का इंतजार कर रहे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कुम्हारी चौक के पास नेशनल हाईवे-53 पर रविवार सुबह की है। कुम्हारी थाना से
मिली जानकारी के अनुसार वह रोज की तरह सुबह अपने काम के लिए रायपुर के टाटीबंध के लिए निकला था और सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहा था।
ऑटो का इंतजार कर रहा था मृतक
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि वार्ड-18 निवासी मदन यादव (55वर्ष) रोज की तरह रविवार को भी काम के लिए निकला था। वह रायपुर एमएन इंफोटेक में सेल्समेन की नौकरी करता था। घटना दिन कंपनी से निकल कर घर जाने ओवर ब्रिज के नीचे आटो का इंतजार कर रहा था। इस दौरान अहिवारा रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मामले में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
ट्रक चालक की लापरवाही से गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। लापरवाहीपूर्वक सीधे मदन यादव को ठोकर मारते हुए निकल गया। ट्रक के पिछले पहियों की चपेट में आने से मृतक की कमर से नीचे का पूरा हिस्सा बुरी तरह दब गया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
एक दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी दो लोगों की मौत
दुर्ग-भिलाई में सड़क हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। दो दिन पहले शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तेज रफ्तार थार के चालक ने 82 साल के बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए मेकाहारा ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी थार चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएस, धारा 184 एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामल को जांच में लिया है। मृतक की पहचान बी. ईश्वर राव निवासी पदुमनगर के रूप में हुई।




