सूरजपुर। चिटफंड कंपनी द्वारा सूरजपुर जिले के 29 लोगों को 1 साल में 2-3 गुना रुपए करने का झांसा दिया था। झांसे में आकर 29 लोगों ने 17 लाख 28 हजार रुपए निवेश किए थे। इसके बाद कंपनी के 5 डायरेक्टर रुपए लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में अप्रैल 2023 में सूरजपुर एसडीएम ने कलेक्टर के माध्यम से ठगी संबंधी एक प्रतिवेदन एसपी (CG Police) को भेजा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया। इनपुट के आधार पर पुलिस टीम को उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा भेजा। यहां पुलिसकर्मी मजदूर, ठेला चालक व कंबल बेचने वाले बनकर आरोपियों की रेकी की। इसके बाद चारों को दबोच लिया। cg police एक डायरेक्टर की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने सोमवार को उन्हें बिश्रामपुर थाने से कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिला स्थित अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा सूरजपुर जिले के 29 लोगों को यह झांसा दिया था कि उनकी कंपनी में पैसे लगाने पर 1 साल में डबल या तीगुना हो जाएंगे। झांसे में आकर उन्होंने 17 लाख 28 हजार 366 रुपए इन्वेस्ट किए थे। फिर रुपए लेकर कंपनी फरार हो गई थी।
Read more : WRD Scam case: 8.87 करोड़ रुपए का गबन मामला: जल संसाधन विभाग का तात्कालीन एसडीओ गिरफ्तार
cg police एफआईआर दर्ज करने कहा
इस मामले में की शिकायत निवेशकों ने प्रशासन व पुलिस से की थी। अप्रैल 2023 में एसडीएम सूरजपुर द्वारा चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने प्रतिवेदन कलेक्टर के माध्यम से एसपी का ेप्रेषित किया था। तात्कालीन एसपी ने विश्रामपुर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने कहा था।
इस पर विश्रामपुर पुलिस ने 28 अगस्त 2023 को कंपनी के डायरेक्टर कपिल जैन, महेश कुमार सेन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान एवं अन्य के विरूद्ध धारा 420, 34, ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) की धारा 4, 5, 6 एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
एसएसपी ने टीम को भेजा राजस्थान
इधर सूरजपुर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर राजस्थान के भीलवाड़ा भेजा। यहां पुलिस की टीम 4 दिन तक कैंप कर आरोपियों की खोजबीन में लगी रही। इसी बीच पुलिस ने अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के 4 डायरेक्टरों को उनके ठिकानों से धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने ठगी की बात स्वीकार की।
इसके बाद पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बिश्रामपुर लेकर आई। यहां से सोमवार को कोर्ट के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई पर एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



