9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी: ड्यूटी से पिता घर लौटा, फंदे से लटकी मिली बेटी

CG Prime News@ भिलाई. 9वीं कक्षा की छात्रा ने घर पर स्टडी रुम में फांसी लगा लिया। जब पिता ड्यूटी से घर पहुंचा तो देखा बेटी दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे लटकी थी। पिता ने फंदाकाट कर उसे नीचे उतारा, लेकिन उसकी सांसे थम गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्युरी भेजा। घटना स्थल की तप्तीश की, लेकिन सुसाइडलनोट नहीं मिला।

नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि रिसाली प्रगति नगर निवासी केशव शर्मा बीएसपी ठेकेदार के अंडर में सुपरवाइजर है। पूछताछ में जानकारी मिली कि उसकी बेटी अदिती शर्मा (16 वर्ष) मैत्री निकेतन स्कूल में 9वीं पढ़ाई कर रही है। वह सुबह 8 बजे बाहर से दरवाजा बंदकर ड्यूटी चला गया है। चांबी दरवाजे के साइट में रख दिया था। जब दोपहर करीब 3 बजे वह घर लौटा। मुख्य दरवाजा को खोला। आदिती बेटी आवाज लगाई। कोई आहट नहीं हुई। तब वह बेटी के स्टडी रुम में गया। देखा तो अदिती पंखे से लटक रही थी। उसने तत्काल फंदे को काटकर बेटी को नीचे उतारा। उसकी सांसे रुक गई थी।

मां से पिता का तलाक, पापा के साथ रहती थी

टीआई ने बताया कि वर्ष 2016 में केशव शर्मा और उसकी पत्नी से तलाक हो गया। आदिती अपने पापा के साथ रहती थी। दोनों घर से बाहर जाते थे तो दरवाजे की चांबी को दिवार पर रख देते थे। इसकी जानकारी दोनों को थी। घटना के दिन जब वह ड्यूटी जा रहा था तो बेटी सो रही थी। केशव बाहर से दरवाजा बंद कर ड्यूटी चला गया था।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस