रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर जिला स्काउट्स एवं गाइड्स संघ द्वारा आयोजित 8वीं वार्षिक जिला रैली एवं शिविर का उत्साहपूर्ण शुभारंभ खारुन रेल विहार इंजीनियरिंग कॉलोनी, रायपुर में हुआ। यह तीन दिवसीय शिविर 27 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रेलवे विद्यालयों एवं ओपन ग्रुप्स के लगभग 400 स्काउट्स एवं गाइड्स भाग ले रहे हैं।
Grand inauguration of 8th Annual District Scouts-Guides Rally in South East Central Railway Raipur Division. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्काउट्स एवं गाइड्स के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के साथ समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करना है।
मुख्य अतिथि का प्रेरक संदेश
रैली का उद्घाटन रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सेवा भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
गतिविधियों से निखरेगा व्यक्तित्व
शिविर में मंडल की 7 स्काउट्स-गाइड्स इकाइयों के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, कबी एवं लीडर्स सहित लगभग 25 प्रशिक्षित स्काउट लीड्स शामिल हैं। तीन दिनों तक कैम्प क्राफ्ट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, लोक नृत्य-गीत, सलाद सज्जा, गेट मेकिंग, पेजेंट शो, आपात प्रबंधन और विशेष कैम्पफायर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।