साइंस कॉलेज दुर्ग पहुंचे 1974 के 80 वर्षीय एलुमनी मैसी, अपनी क्लास में गए, दोस्तों को याद किया, फिर…

दुर्ग. साइंस कॉलेज (Science College) दुर्ग में शुक्रवार को  रोमांचक पल देखने को मिला जब यहां प्राचार्य कक्ष (Principal Room) में महाविद्यालय के 1974 बैच के एमएससी प्राणीशास्त्र के भूतपूर्व विद्यार्थी आईसी मैसी बैठी हुई थीं। विभागाध्यक्ष डॉ. उषा साहू ने बताया कि मैसी ने 50 वर्ष पूर्व महाविद्यालय में किए गए अपने अध्ययन काल का स्मरण करते हुए प्राणीशास्त्र विभाग की प्राध्यापकों, रिसर्च स्केलर और विद्यार्थियों को रोचक प्रसंग सुनाए। प्राणीशास्त्र विभाग की प्रगति को देखकर मैसी प्रसन्न हुए।

यह भी पढ़ेः  जिस सरकारी ऑफिस में चपरासी बनकर टेबल-कुर्सी पोछी वहीं बने अफसर

बताई कॉलेज की यादें

मैसी के प्राचार्य कक्ष में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. अजय सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. श्रीनिवास डी देशमुख और डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने मैसी का गरम जोशी से स्वागत किया। 1974 में महाविद्यालय की स्थिति एवं वर्तमान में महाविद्यालय की अद्योसंरचना, उन्नत प्रयोगशाला, उच्च कोटी के शोध कार्य, ए प्लस ग्रेड तथा वर्तमान में 7000 नियमित विद्यार्थियों, 150 शिक्षकों की उपलब्धता की जानकारी दी। यह जानकर भूतपूर्व छात्र मैसी की आंखे छलक आई। उन्होने अपने अध्ययन काल की यादों का प्राचार्य डॉ. अजय सिंह से उल्लेख किया।
                           
 

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस