दुर्ग जिले में नशीली टेबलेट, कैप्सूल बेचने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, नशीली दवाओं को जखीरा बरामद

दुर्ग जिले में नशीली टेबलेट, कैप्सूल बेचने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, नशीली दवाओं को जखीरा बरामद

CG Prime News@दुर्ग. Eight accused arrested for selling narcotic tablets and capsules in Durg district दुर्ग पुलिस के नशे के खिलाफ ऑपरेशन विश्वास को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने खुर्सीपार व पद्मनाभपुर में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लभग 2.5 हजार नशीली कैप्सूल जब्त किया गया है। सोमवार को एएसपी (ASP) सुखनंदन राठौन ने प्रेस वार्ता में बताया कि अवैध रूप से नशीली दवाएं, स्वापक औषधि बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

दुर्ग जिले में नशीली टेबलेट, कैप्सूल बेचने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, नशीली दवाओं को जखीरा बरामद

खुर्सीपार पुलिस ने किया कार्रवाई

एएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में नशीली कैप्सूल, टैबलेट अवैध रूप से रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति नशीली दवाएं रखे हुआ था। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ कर पूछताछ किया। जिस पर संदेहियों द्वारा अपना नाम रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू, अरबाज खान उर्फ बाबू बताया।

आरोपियों से 2044 नशीली कैप्सूल जब्त

आरोपीगण द्वारा नशीली कैप्सूल टेबलेट की बिक्री करना बताने पर तलाशी ली गई। जिसमें रजनीश पांडे से बिना नंबर बाइक, 192 नशीली कैप्सूल, कैश 400 रुपए , एप्पल व मोटारोला का फोन, विपिन जेम्स से 312 कैप्सूल, सैमसंग का मोबाइल और नगदी रकम तीन सौ रुपए, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा से प्रोक्सी को स्पष्ट कैप्सूल 264, एक वीवो मोबाइल, नगदी रकम 350 रुपए, रणजीत राम से 280 कैप्सूल एक सैमसंग मोबाइल और कैश 250रुपए, अभिजीत साहू से 296 कैप्सूल तथा अरबाज खान से 700 कैप्सूल और एक वनप्लस मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपियों से कुल 2044 कैप्सूल, बिक्री रकम 1300 रुपए, टाइटन की घड़ी, 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना खुर्सीपार में अपराध धारा 21 सी, 8, 27(ड्ड) एनडीपीएस एक्ट, 111(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

ट्रामाडोल टेबलेट बेच रहे थे आरोपी

थाना पद्मनाभपुर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के पास नशीली दवाई रखकर बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दो व्यक्तियों नशीली दवा रखे हुए थे। पुलिस द्वारा उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेहियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम फैजान अहमद , साहिल कुमार यादव बताया। उनके तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों से ट्रामाडोल टेबलेट की 45 स्ट्रिप/ 371 नग कैप्सूल बरामद किया गया। वहीं बिक्री रकम 1110 रुपए, एक एक्टिवा, दो मोबाइल फोन जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पद्मनाभपुर में अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. रजनीश पांडे, 32 साल बालाजी नगर खुर्सीपार
2. विपिन जेम्स, 22 साल राजीव नगर खुर्सीपार
3. श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, 22 साल गौतम नगर खुर्सीपार
4. रणजीत राम, 29 साल बालाजी नगर खुर्सीपार
5. अभिजीत साहू, 22 साल राजीव नगर खुर्सीपार
6. अरबाज खान, प्रगति नगर छावनी
7. फैजान अहमद, 29 साल केलाबाड़ी थाना पद्मनाभपुर दुर्ग
8. साहिल कुमार यादव, 18 वर्ष 4 माह शिक्षक नगर दुर्ग

Related posts

वायु सेना का एयर शो छत्तीसगढ़वासियों के लिए कमाल का अनुभव, लोग देखकर 1 घंटे तक होते रहे मंत्रमुग्ध

दुर्ग जिले में तालाब में नहाने गए 16 साल के लड़के की डूबने से मौत, लोगों ने बचाने की कोशिश पर नहीं बचा पाए जान

बिलासपुर ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या पहुंची 11, लोको पायलट की मौत, Railway ने 20 घायलों की सूची जारी की