सुपूर्द रेत की चोरी का खुलासा
बलौदाबाजार. जिले के थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिल्दा (डोंगरा) में खनिज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में दी गई रेत की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना 13 नवंबर 2025 को सामने आई जब ग्राम निवासी दीनबंधु धृतलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 अगस्त को खनिज विभाग बलौदाबाजार द्वारा अवैध रेत परिवहन एवं भंडारण पर की गई कार्यवाही के तहत कुल 249 ट्रिप ट्रैक्टर-ट्राली (लगभग 747 घनमीटर) रेत, कीमत 1,71,810, ग्राम पंचायत को सुरक्षित रखने हेतु सुपूर्द की गई थी। इसी रेत को आरोपियों द्वारा बिना अनुमति, मना करने के बावजूद रात में चोरी कर लिया गया। (Sand theft in Tilda village, 8 accused arrested)
जांच में सामने आए आरोपी
थाना लवन पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में लवन थाना पुलिस ने ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से पूछताछ की, साथ ही खनिज विभाग से संबंधित दस्तावेज भी प्राप्त किए। जांच के दौरान कुल 08 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने सुपुर्द रेत को चोरी कर ले जाने की बात स्वीकार की। सभी आरोपियों को 19 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- रामकुमार यादव (41)
- वतन बंजारे (35)
- भरत डौंडिया (32)
- गब्बर डहरिया (36)
- काशीराम दरिया (34)
- देव कुमार निराला (29)
- राहुल पैकरा (26)
- सभी निवासी: ग्राम तिल्दा (डोंगरा), थाना लवन