वैशाली नगर विधानसभा से 73 दर्शनार्थियों को मिला मौका, भजन कीर्तन करते 8 को पहुंचेंगे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या

28 फरवरी के लिए होगा पंजीयन
भिलाई. दुर्ग जिले से भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सारी बोगियां फूल हो गई हैं। वैशाली नगर विधानसभा से भगवान श्रीराम के प्रथम दर्शन के लिए 73 लोगों का दल एक ही बोगी में 7 फरवरी को रवाना होगा। 28 फरवरी के लिए जल्द ही पंजीयन की शुरू की जाएगी।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि रामलला दर्शन के लिए अभी भी लगातार लोगों के आवेदन मिल रहे हैं जिन्हें प्रथम बार अवसर नहीं मिला उन्हें अगली बार अवश्य मौका मिलेगा। सभी को पूरी व्यवस्था के साथ अयोध्या भेजा जाएगा। दुर्ग जिले से दर्शनार्थियों का प्रथम जत्थे के लिए भेजी जा रही स्पेशल आस्था ट्रेन की सारी सीटें महज 3 दिनों में ही फूल हो गई हैं। संयोजकों के पास अभी भी 7 फरवरी को स्पेशल ट्रेन में जाने के लिए भक्त फोन कर रहे हैं। लोगों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री रामलला का दर्शन करने का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब अगली तारीख के लिए पंजीयन करवाने में श्रद्धालु जुट गए हैं। भाजपा नेता पुरूषोत्तम देवांगन ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में अयोध्या जाने के लिए जिले से अब तक 1440 ने पंजीयन कराया है। स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 7 फरवरी को सुबह 10:30 बजे आ जाएगी। सभी को 11 बजे तक अपनी सीट पर पहुंचकर स्थान सुरक्षित कर लेना है। हर बोगी में मदद के लिए एक कंसल्टेंट को जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12 बजे स्पेशल ट्रेन रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन 8 फरवरी को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचेगी। भगवान का दर्शन करेंगे। साथ ही प्रमुख मंदिरों का दर्शन करवाया जाएगा। सभी दर्शनार्थी उसी स्पेशल ट्रेन से 9 फरवरी को अयोध्या से निकलेगें। 10 फरवरी को लौटकर दुर्ग आएंगे।
पंजीयन शुल्क 1450 रुपए
भाजपा नेता प्रेमचंद देवांगन ने बताया कि 28 फरवरी को जाने वाली स्पेशल ट्रेन में पंजीयन किया जा रहा है। वैशाली नगर विधानसभा सीट से 73 लोग जा रहे हैं। प्रति व्यक्ति से पंजीयन शुल्क 1450 रुपए लिया गया है। अयोध्या के लिए दुर्ग संभाग की 20 विधासभा सीट से श्री राम भक्त रवाना हो रहे हैं। हर विधानसभा सीट से 72-72 ने पंजीयन करवा लिया है। इन भक्तों को पंजीयन करवाने के बाद कोई अतिरिक्त खर्च नहीं लगेगा। इसमें ट्रेन से आने-जाने के अलावा, भोजन, ठहरने की व्यवस्था, भगवान श्री राम के दर्शन के लिए वाहन से लेकर जाने की व्यवस्था भी शामिल है। केवल एक पंजीयन के बाद यह सारी सुविधा उनको मिल जाएगी। अयोध्या दर्शन जिला दुर्ग समिति के संयोजक प्रेमलाल साहू ने बताया कि भगवान श्री रामलला की नगरी अयोध्या हर कोई जाना चाहता है। 7 को जाने वाली स्पेशल ट्रेन फूल हो चुकी है। अब 28 फरवरी को जाने के लिए लोग फोन कर रहे हैं।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश