महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के हेड कांस्टेबल, मां-बेटे सहित 6 लोगों की एक्सीडेंट में मौत, कार की ट्रेलर के साथ हुई टक्कर

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के हेड कांस्टेबल, मां-बेटे सहित 6 लोगों की एक्सीडेंट में मौत, कार की ट्रेलर के साथ हुई टक्कर

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में स्नान (Mahakumbh 2025) करने जा रहे सीजी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और उसके परिवार के 6 लोगों की यूपी में भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार देर शाम वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। जिसमें हेड-कॉन्स्टेबल रवि मिश्रा, मां उषा मिश्रा और बेटे अथर्व मिश्रा, ड्राइवर समेत 6 लोगों की यूपी में मौत हो गई।

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के हेड कांस्टेबल, मां-बेटे सहित 6 लोगों की एक्सीडेंट में मौत, कार की ट्रेलर के साथ हुई टक्कर

परिवार के साथ जा रहे थे संगम स्नान के लिए
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनभद्र में तेज रफ्तार क्रेटा कार और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटा दिव्यांशु और मेड दुर्गा देवी घायल हैं। जिनका वाराणसी में इलाज चल रहा है। कार सवार संगम स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर सने कादरी उर्फ सनाउल्ला खलीफा चला रहा था।

राहगीर भी आ गया चपेट में कार के परखच्चे उड़े
हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर दया शंकर पाल मिर्जापुर के कछवा का रहने वाला था। एक राहगीर गुड्डू की भी मौत हुई है जो मिर्जापुर के थाना नारायणपुर क्षेत्र के बरईपुर का निवासी था। गुड्डू सड़क पार करते समय गाड़ी की चपेट में आया।

 

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर